Tata की Altroz लॉन्च के बाद हैचबैक सेगमेंट में जबरदस्त प्रतियोगी के तौर पर उभरी थी। इस कार ने कई लोगों को अपनी ओर खींचा था, क्योंकि फीचर पैक कार थी। कार को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है, तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट या इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। इस उम्मीद को एक हलिया तस्वीरें और मजबूत कर देती है, क्योंकि यह कैमोफ्लाज में ढकी एक टाटा कार की तस्वीरें हैं, जिसे Altroz माना जा रहा है। हालांकि, इन तस्वीरों से यह पता नहीं चलता है कि यह इलेक्ट्रिक वर्जन है या फेसलिफ्ट।
Rushlane ने ऑटोमोटिव फैन राजेश कुमार (Rajesh Kumar) द्वारा लिए गए स्पाई शॉट्स को
शेयर किया है, जिसमें एक Tata कार कैमोफ्लाज में ढकी रोड पर दौड़ती नजर आ रही है। बॉडी शेप और टेललाइट के डिजाइन से ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक 2023 Altroz हो सकती है। हालांकि, इसमें यह पता नहीं चलता है कि यह ICE मॉडल होगा या इलेक्ट्रिक वर्जन।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Altroz CNG को 2021 से टेस्ट कर रही है और पिछले महीने ही एमिशन टेस्टिंग उपकरणों के साथ एक अल्ट्रोज़ सीएनजी को भी स्पाई किया गया था। हालांकि, नए स्पाई शॉट्स में कार एमिशन टेस्टिंग इक्विपमेंट के बिना दिखाई देती है।
एक तरफ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि यह Altroz का 2023 फेसलिफ्ट हो सकता है। यह भी कहीं न कहीं संभव है, क्योंकि इस कार को जनवरी 2020 में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। तेजी से बढ़ती हैचबैक प्रतियोगिता में कंपनी नहीं चाहेगी कि उनकी कार आउटडेटेड कहलाए। ऐसे में हो सकता है कि टाटा इसके अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही हो।
तस्वीरों में कार का एग्जॉस्ट नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि यह Altroz EV हो सकती है। Tata के पास वर्तमान में दो कार - Nexon और Tigor के इलेक्ट्रिक वर्जन हैं। इसके अलावा, खबर है कि टाटा अपनी Tiago कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे में यह उम्मीद करना भी गलत नहीं होगा कि कंपनी अपनी इस लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक का भी एक इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करे। कंपनी ने Altroz EV को पहली बार 2020 Auto Expo में दिखाया था।