Sharp Air Purifier FP-S40M-T First Impression : साफ हवा के इस वादे में कितना दम?

जापान की जानी-मानी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी शार्प (Sharp) भी इंडियन मार्केट में अपने एडवांस एयर प्‍यूरीफायर पेश कर रही है। हाल ही में उसने कई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए, जिनमें से Sharp Air Purifier FP-S40M-T मॉडल हमारे पास आया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 1 दिसंबर 2024 09:07 IST
ख़ास बातें
  • 20 हजार रुपये से कम में आता है शार्प का नया एयर प्‍यूरीफायर
  • इसमें प्लाज्‍माक्लस्टर (Plasmacluster) तकनीक यूज हुई है
  • हवा में मौजूद गंध, एलर्जी, वायरस, बैक्‍टीरिया को हटा देता है यह

इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा चारकोल ब्राउन कलर में है। टॉप पर हल्‍के रंग की फ‍िनिश दी गई है।

Sharp Air Purifier (FP-S40M-T) First Impression : दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। सर्दियों की शुरुआत से पहले इन शहरों का एक्‍यूआई (एयर क्‍वॉलिटी इंडेक्‍स) ‘खतरनाक' स्‍तर पर पहुंच जाता है। हाल के वर्षों में लोगों ने वायु प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्‍यूरीफायर्स को खरीदना शुरू किया है। इससे घर-ऑफ‍िसों में एयर क्‍वॉलिटी में सुधार होता है। जापान की जानी-मानी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी शार्प (Sharp) भी इंडियन मार्केट में अपने एडवांस एयर प्‍यूरीफायर पेश कर रही है। हाल ही में उसने कई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए, जिनमें से Sharp Air Purifier FP-S40M-T मॉडल हमारे पास आया है। 20 दिन से मैं इसे इस्‍तेमाल कर रहा हूं। क्‍या हैं इसकी प्रमुख खूबियां और कैसा है मेरा शुरुआती एक्‍सपीरियंस, आइए जानते हैं फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में। 
 

Sharp Air Purifier FP-S40M-T Price in India 

Sharp के एयर प्‍यूरीफायर FP-S40M-T की भारत में एमेजॉन पर कीमत 18,990 रुपये है। 
 

Design

शार्प एयर प्‍यूरीफायर का डिजाइन पहली नजर में ही पसंद आने वाला है। हमारे वीडियो एडिटर के साथ जब मैंने इसे अनबॉक्‍स किया, तो दोनों का फर्स्‍ट रिएक्‍शन एकजैसा था। हमें पसंद आया इसका कॉम्‍पैक्‍ट साइज। आयातकार डिजाइन वाले इस एयर प्‍यूरीफायर को आप अपने घर (बेडरूम) में किसी भी जगह पर रख सकते हो। 

इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा चारकोल ब्राउन कलर में है। टॉप पर हल्‍के रंग की फ‍िनिश दी गई है, जिसमें इसके बटन फंक्‍शन मौजूद हैं। मसलन- पावर बटन, हेज मोड आदि जो एलईडी इंडिकेटर से जगमगाते हैं। इन्‍हीं बटनों की मदद से एयर प्‍यूरीफायर को कंट्रोल किया जाता है। इसका एयर फ्लो भी टॉप पर ही है। शार्प एयर प्‍यूरीफायर FP-S40M-T की बिल्‍ड क्‍वॉलिटी मुझे मजबूत लगी। करीब 3.9 किलो के इस प्‍यूरीफायर को एक से दूसरे रूम में आराम से ले जाया जा सकता है। बॉक्‍स में एयर प्‍यूरीफायर के अलावा पावर एडप्‍टर और यूजर मैनुअल मिलता है।   
 

Installation 

अक्‍सर लोगों का सवाल होता है कि नए एयर प्‍यूरीफायर को कैसे इंस्‍टॉल करें या यूज करें। शार्प के इस एयर प्‍यूरीफायर को यूज करना आसान है। बॉक्‍स खोलने के बाद आपको इसके राइट और लेफ्ट में दिए गए कवर को हटाना होगा। नीचे की तरफ से हल्‍का प्रेस करके कवर आराम से हट जाते हैं।

उन्‍हें हटाने के बाद दोनों साइडों में एक-एक जाली मिलती है। उसे हटाकर अंदर लगे हीपा फ‍िल्‍टरों से प्‍लास्टिक कवर निकालकर हीपा फ‍िल्‍टरों को फ‍िर वहीं लगाना होता है। उसके बाद पावर एडप्‍टर की मदद से एयर प्‍यूरीफायर चालू हो जाता है। 
  
 

Features 

एक एयर प्‍यूरीफायर का मुख्‍य काम होता है, आपके आसपास की हवा को साफ रखना। हवा से हर उस पल्‍यूशन को हटाना जो आपकी सांसों के लिए अच्‍छा नहीं है। Sharp Air Purifier FP-S40M-T इन कामों को कर सकता है। इसमें प्लाज्‍माक्लस्टर (Plasmacluster) तकनीक यूज हुई है, जिसकी ब्रैंडिंग कंपनी ने अपने प्रोडक्‍ट पर भी की है। प्लाज्‍माक्लस्टर, आयन (ions) होते हैं, जो हमारी प्रकृति में पाए जाने वाले पॉजिटिव और नेगेटिव आयनों जैसे ही होते हैं। 

Advertisement
दावा है कि इस तकनीक की मदद से एयर प्‍यूरीफायर हवा में मौजूद गंध, एलर्जी, वायरस, बैक्‍टीरिया और धुंध को हटा देता है। 

फीचर्स पर आगे बात करूं, उससे पहले बताना जरूरी है कि शार्प एयर प्‍यूरीफायर का यह मॉडल 330 स्‍क्‍वॉयर फीट एरिया को कवर करता है। इसका मतलब है कि किसी बड़े हॉल के लिए यह नहीं है। आपके बेडरूम के लिए बेहतर होगा। ऑफ‍िस में अपने केबिन में इसे लगा सकते हैं या फ‍िर किसी छोटे एरिया में, जो ज्‍यादातर समय पैक्‍ड रहता हो। 

Advertisement
इसमें टु इन वन फ‍िल्‍टर- हीपा फ‍िल्‍टर और दुर्गंध दूर करने वाले फ‍िल्‍टर हैं। हीपा फ‍िल्‍टर कौन सा है, यह कंपनी ने नहीं बताया है। दावा है कि ये फ‍िल्‍टर हवा में मौजूद 0.1 अल्‍ट्रा माइक्रोन पार्टिकल्‍स को कैप्‍चर कर लेते हैं। साथ ही PM2.5 और PM10 जैसे धूल के कणों को हवा से हटा देते हैं, जो दिल्‍ली के प्रदूषण में काफी ज्‍यादा हैं। घर में पालतू जानवर है, तो उसके बालों को भी यह कैप्‍चर कर लेते हैं। 

इतना सब होने के बावजूद इसमें डिजिटल डिस्‍प्‍ले नहीं है, जो यह बताता कि इसने आपके आसपास की हवा को कितना साफ किया। ऑफ‍िस में हर किसी का पहला सवाल यही था कि क्‍या यह रियल टाइम AQI नहीं बता रहा? जी नहींं! यह हवा क्‍लीन करता है, लेकिन रियल टाइम AQI नहीं बताता। सिर्फ एक इंडीकेटर है, जो हवा के साफ होने का संकेत देता है, उसके बारे में आगे बताऊंगा। 

शार्प एयर प्‍यूरीफायर में Coanda एयर फ्लो है। इससे पूरे रूम में 20 डिग्री पर हवा सर्कुलेट होती है और साफ होती रहती है। यह एयर फ्लो तब अच्‍छे से काम करता है, जब आप प्‍यूरीफायर को दीवार के पास लगाएंगे। 
Advertisement
 

Functions    

Sharp Air Purifier FP-S40M-T के फंक्‍शंस आसान हैं। सबकुछ टॉप में दिए गए बटन्‍स में है। फंक्‍शन समझने में थोड़ा वक्‍त लगा पर जब एक बार आप आदी हो जाते हैं, तो प्‍यूरीफायर इस्‍तेमाल करना आसान हो जाता है। 

कुल 4 बटन इसमें हैं। पहला पावर बटन है, जो ऑन-ऑफ का काम करता है। दूसरा बटन उन सारे मोड्स से जुड़ा है, जो इसमें दिए गए हैं जैसे- ऑटो मोड, पोलन, स्‍लीप और तीन तरह के फैन मोड। तीसरा बटन हेज (Haze) से जुड़ा है। इसे ऑन करने पर प्‍यूरीफायर एक निश्चित टाइम के लिए हाईस्‍पीड पर काम करता है और फ‍िर नॉर्मल स्‍पीड में आ जाता है। चौथे बटन से टाइमर लगाया जा सकता है और 2, 4 या 8 घंटों के लिए प्‍यूरीफायर को सेट किया जा सकता है। इसके अलावा एक इंडीकेटर इसमें है, जो हवा के साफ होने पर नीली लाइट शो करता है। अगर हवा प्रदूषित है, तब यह नारंगी रंग में आ जाता है। 

Advertisement
करीब 20 दिन इस्‍तेमाल करने के बाद Sharp Air Purifier FP-S40M-T को लेकर मेरा अनुभव मिक्‍स्‍ड है। प्‍यूरीफायर की बिल्‍ड क्‍वॉलिटी, इसकी फंक्‍शनिंग, कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन मुझे पसंद आया। इसका हवा का थ्रो अच्‍छा है। बहुत शोर (नॉइस) भी यह नहीं करता। लेकिन डिजिटल डिस्‍प्‍ले की कमी है। इस प्राइस में मुझे वाई-फाई सपोर्ट की उम्‍मीद थी, जो इसमें नहीं है। आपको जितनी बार फंक्‍शन बदलने हैं, इसके पास जाना होगा। ऐप सपोर्ट होता तो ये आपकी जेब में होता! शार्प का यह मॉडल उनकी चॉइस हो सकता है, जिन्‍हें सिंपल और मैनुअल फंक्‍शनिंग वाला एयरप्‍यूरीफायर चाहिए। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Sharp Air Purifier, air purifiers under 20k
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Republic Day Sale: OnePlus, Samgung, Realme के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
  2. Amazon Great Republic Day सेल में Xiaomi 14 Civi, Redmi Note 15 5G, Poco M7 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  3. Amazon Great Republic Day Sale: Rs 30 हजार से सस्ते मिल रहे iQOO Z10 5G, OnePlus Nord CE5, Vivo Y400 Pro 5G
  4. 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 3, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 9400+, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  2. Amazon Great Republic Day Sale: OnePlus, Samgung, Realme के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. Amazon Great Republic Day Sale: Rs 30 हजार से सस्ते मिल रहे iQOO Z10 5G, OnePlus Nord CE5, Vivo Y400 Pro 5G जैसे धांसू फोन
  4. 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 3, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. 12 अरब 'एलियन सिग्नल' खंगाल रहे वैज्ञानिक! दूसरी दुनिया का खुलेगा राज?
  6. Amazon Great Republic Day Sale: iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 Plus, iPhone 15 पर Rs 10 हजार तक डिस्काउंट
  7. Redmi Buds 8 Lite लॉन्च हुए 36 घंटे की बैटरी, ANC फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  8. Amazon Great Republic Day सेल में Xiaomi 14 Civi, Redmi Note 15 5G, Poco M7 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  9. Amazon सेल में Rs 10 हजार से सस्ते हुए iQOO, Samsung, Poco के 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स वाले फोन
  10. Amazon Great Republic Day Sale 2026 Live: शुरू हुई अमेजन सेल, यहां जानें सभी डील्स और ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.