Segway ने कथित तौर पर Ninebot LC2 सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर को पेश किया है, जिसकी सेल 10 मई से शुरू होगी। ई-स्कूटर खुद बैलेंस करता है और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। यह दिखने में मूल सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर के समान है। नया Ninebot LC2 स्कूटर 10.5 इंच के हाई-इलास्टिक ऑफ-रोड टायर्स के साथ आता है। इसमें Ninebot का नया कंट्रोल सिस्टम 2.0 मिलता है, जो खुद से राइडर को समझता है और बेहतर राइड क्वालिटी प्रदान करता है।
ITHome की
रिपोर्ट के अनुसार, Ninebot LC2 की कीमत 1899 युआन (करीब 22,500 रुपये) है और आधिकारिक तौर पर इसकी बिक्री 10 मई से शुरू होगी। पब्लिकेशन द्वारा पाया गया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JD.com पर
प्री-सेल के दौरान यूजर्स को 100 युआन की जमा राशि का भुगतान के साथ स्कूटर को प्री-बुक कराने पर 300 युआन की छूट मिलेगी, जो इफेक्टिव कीमत को 1,599 युआन (करीब 19,000 रुपये) कर देता है।
Ninebot LC2 में मजबूत मेटल फ्रेम शामिल होने का दावा किया गया है। इसमें 10.5 इंच के हाई-इलास्टिक ऑफ-रोड टायर मिलते हैं, जो विभिन्न प्रकार के इलाकों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं। Ninebot LC2 की एक और खासियत इसमें शामिल कंट्रोल सिस्टम 2.0 है, जो इंटेलिजेंट सेल्फ-लर्निंग एल्गोरिदम और सटीक सेंसर के साथ राइडिंग शैली को समझता है और हाई स्पीड पर भी अच्छा कंट्रोल देने का दावा करता है।
इसमें सेफ्टी मोड, नोवाइड मोड और स्पोर्ट्स मोड सहित तीन एडजस्टेबल ड्राइविंग मोड मिलते हैं। ये मोड राइडर्स को अपने स्किल लेवल के हिसाब से अपने अनुभव को ऑप्टिमाइज करने की अनुमति देते हैं।
Ninebot LC2 में खास हेडलाइट्स मिलती है, जो रोशनी के आधार पर खुद को एडजस्ट करती है। इसमें फैंटम डबल-सर्कल हब लाइट्स और RGB फुल-कलर टेललाइट्स भी शामिल हैं। Ninebot LC2 में एंटी-फ्लाइंग और लो बैटरी प्रोटेक्शन दी गई है।