• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • सैन फ्रांसिस्को में बीच सड़क पर खराब हुई रोबोटैक्सी, बीच में लगा ट्रैफिक जाम

सैन फ्रांसिस्को में बीच सड़क पर खराब हुई रोबोटैक्सी, बीच में लगा ट्रैफिक जाम

फोटो को शेयर करने वाले रेडडिटर सीनसिन्हा ने कहा कि "पहली बात मैं अपने सहकर्मी को बताता हूं कि वे हमें मारने का प्लान बना रहे हैं। यह बड़ी अजीब घटना थी। इसांनों को भेजकर कारों को हाथ से हटाना पड़ा।

सैन फ्रांसिस्को में बीच सड़क पर खराब हुई रोबोटैक्सी, बीच में लगा ट्रैफिक जाम

Robotaxi सर्विस की पेशकश शुरू नहीं की थी।

ख़ास बातें
  • क्रूज की ड्राइवरलेस टेक्नोलॉजी से संबंधित यह पहली घटना पहली नहीं है।
  • TechCrunch के जवाब में, क्रूज के एक रिप्रेजेंटेटिव ने इस घटना को माना।
  • ऑटोनोमस क्रूज रोबोटैक्सिस ने अचानक बंद होकर ट्रैवल को बाधित कर दिया।
विज्ञापन
मंगलवार की रात संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में कई ऑटोनोमस क्रूज रोबोटैक्सिस ने अचानक बंद होकर सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में ट्रैवल को बाधित कर दिया। घटना के बारे में Reddit पर चर्चा की गई और इस बात का उदाहरण दिया गया कि सही इस्तेमाल के लिए ड्राइवरलेस कारें अभी भी विकास के शुरुआती फेज में कैसे हैं।

हालांकि GM और Honda द्वारा सपोर्टिड कंपनी Cruise फरवरी से San Francisco में अपनी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन उसने बीते हफ्ते तक पेमेंट की गई robotaxi सर्विस की पेशकश शुरू नहीं की थी। व्हीकल कुछ लिमिट के साथ काम करते हैं, लेकिन उनके पास कोई ह्यूमन सेफ्टी ड्राइवर नहीं है। जब मौसम अच्छा होता है तो वे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सिर्फ 'कुछ सड़कों' पर राइड की पेशकश करते हैं। उन्हें सिर्फ 30 मील प्रति घंटे की स्पीड से जाने की अनुमति होती है।

ड्राइवरलेस रोडब्लॉक की फोटो में कम से कम 5 व्हीकल्स सड़क पर रुके हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को पोस्ट करने वाले Redditor के मुताबिक, घटना करीब आधी रात की है। TechCrunch के जवाब में, क्रूज के एक रिप्रेजेंटेटिव ने इस घटना को माना, लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं की कि ऐसा क्यों हुआ या आने वाले समय में ऐसा फिर से होगा या नहीं।

प्रवक्ता ने विस्तार से बताया कि "हमें इस हफ्ते के शुरू में एक दिक्कत का सामना करना पड़ा जिससे हमारे कई ट्रक क्लस्टर हो गए। हालांकि इसे ठीक किया गया है और किसी भी यात्री पर इसका असर नहीं हुआ। हम किसी को भी हुए असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। ”

क्रूज की ड्राइवरलेस टेक्नोलॉजी से संबंधित यह पहली घटना पहली नहीं है। एक पुलिस ऑफिसर ने इस साल के शुरू में एक क्रूज रोबोटैक्सी को रोकने की कोशिश की, क्योंकि रात में व्हीकल की हेडलाइट्स नहीं चल रही थीं। बाद में क्रूज ने दावा किया कि इस दिक्कत के लिए इंसान की गलती मानी गई थी।

फोटो को शेयर करने वाले रेडडिटर सीनसिन्हा ने कहा कि "पहली बात मैं अपने सहकर्मी को बताता हूं कि वे हमें मारने का प्लान बना रहे हैं। यह बड़ी अजीब घटना थी। इसांनों को भेजकर कारों को हाथ से हटाना पड़ा। इतने लंबे समय तक सड़क में रुकावट पैदा करने के लिए क्रूज पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि क्रूज कर्मचारियों ने 20 मिनट में यह किया, लेकिन सही बात करें तो ठीक समय कारों को वहां से हटाने में असफल रहे। हाल ही में चीन के Pony.ai ने सैन फ्रांसिस्को में कमर्शियल ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने की अपने प्लान का भी ऐलान किया। यह देखा जाना बाकी है कि क्या इस घटना का इसके लॉन्च पर असर पड़ेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Robotaxis, Driverless Cars, San Fransisco
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बजाज ऑटो लॉन्च कर सकती है EV के लिए नया ब्रांड, चेतक इलेक्ट्रिक की बढ़ रही सेल्स
  2. Realme Neo 7 की जोरदार डिमांड, शुरुआती सेल में सिर्फ 5 मिनट में बिकी सभी यूनिट्स 
  3. OLED डिस्प्ले, 90W चार्जिंग सपोर्ट वाले Redmi Turbo 4 के लॉन्च को टाला गया! जानें अब कब होगा लॉन्च?
  4. Apple के फोल्डेबल iPhone और iPad के लिए फैंस को करना होगा अभी और इंतजार, जानें कब होंगे लॉन्च?
  5. EV की चार्जिंग की डिमांड को पूरा करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के खर्च की जरूरत
  6. TCL ने लॉन्च किए 55-इंच से 85-इंच तक साइज वाले 4 QD-Mini LED 4K TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. Lava Blaze Duo 5G: 2 स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और 8GB तक रैम वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  8. Xiaomi 15 Ultra में कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी बैटरी! लीक में खुलासा
  9. OnePlus Ace 5s को 7000mAh बैटरी के साथ अगले साल अप्रैल में किया जाएगा लॉन्च! इन स्मार्टफोन को देगा टक्कर
  10. Realme 14 Pro+ में मिलेगी 80W की फास्‍ट चार्जिंग! बहुत जल्‍द होगा लॉन्‍च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »