दिग्गज टेक कंपनी गूगल का डूडल हर दिन किसी ना किसी खास दिन, जयंती या उत्सव पर आधारित होता है। बुधवार को गूगल 'पाई डे' की 30वीं वर्षगांठ मना रही है। 'पाई डे' गणित के टर्म 'पाई' से लिया गया है। पाई (π) दरअसल, ग्रीक अक्षर 'पी' से बना है। पाई एक मैथेमैटिकल कॉन्स्टेंट यानी गणितीय नियतांक है। दुनियाभर में हर साल 14 मार्च को 'पाई दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। पाई सबसे महत्वपूर्ण गणितीय एवं भौतिक नियतांकों में से एक है।
1706 में सबसे पहले विलियम जोंस द्वारा π का प्रयोग हुआ लेकिन इसे लोकप्रियता 1737 में मिली, जब स्विस गणितज्ञ लियोनार्ड यूलर ने इसे इस्तेमाल में लाना शुरू किया। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के हवाले से बताया, ''भौतिकी विज्ञानी लैरी शॉ द्वारा 30 साल पहले इसे पहचान मिली थी।'' गूगल ने डूडल में बेक्ड खाद्य पदार्थों के साथ कटा हुआ सेब दिखाया है, जिसे अवॉर्ड विजेता पेस्ट्री शेफ क्रोनट 'डोमिनिक एन्सल' ने श्रद्धांजलि स्वरूप तैयार किया है। इस डूडल में सर्कमफ्रेंस को डायमीटर से विभाजित करते हुए फॉर्म्युले का आकार दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन