OnePlus Community Sale अब भारत में शुरू हो गई है और इस दौरान एक्सेसरीज और टैबलेट पर छूट मिल रही है। यह सेल 17 दिसंबर तक जारी रहेगी। खासतौर पर आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड यूजर्स के लिए खास डिस्काउंट है। आइए वनप्लस सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे आकर्षक ऑफर के साथ शुरुआत करते हुए
OnePlus Pad वर्तमान में 35,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है जो कि इसके सामान्य 37,499 रुपये से कम है। ICICI Bank कार्ड और OneCard यूजर्स को 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे इसकी कीमत कम होकर 30,499 रुपये हो जाएगी। इसी प्रकार 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी छूट उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत 32,499 रुपये तक कम हो जाएगी।
OnePlus Buds Pro 2 आमतौर पर 11,999 रुपये में मिलता है, जिसे ICIC Bank कार्ड या OneCard से भुगतान करने पर
7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। OnePlus Buds Z2 कम से कम 3,499 रुपये में उपलब्ध है। OnePlus Nord Buds 2 सीरीज और Bullet Wireless सीरीज को 1,599 रुपये और 1,349 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 10 Pro 5G पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 17,000 रुपये का कूपन है, जिसमें ICICI Bank और वनकार्ड के साथ 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है। यह फोन भारतीय बाजार में बीते साल 66,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन इन डिस्काउंट के साथ इसे कम से कम
44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 10 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह
फोन 5000mAh बैटरी से लैस है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ एक OIS सपोर्ट वाला 48 मेगापिक्सल IMX 789 कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 x पर काम करता है।