OSM ViCKTOR: 250 km की रेंज वाला भारत का पहला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च, जानें कीमत

Omega OSM ViCKTOR की भारत में कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस कीमत में सब्सिडी शामिल है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 9 सितंबर 2022 18:55 IST
ख़ास बातें
  • Omega OSM ViCKTOR की भारत में कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है
  • यह कीमत शुरुआती 100 खरीदारों के लिए होगी
  • इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार्गो को 9,999 रुपये में बुक कर सकते हैं

Omega OSM ViCKTOR की भारत में कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स की सेल्स में बढ़ोतरी के साथ-साथ देश में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लॉन्च भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। कमर्शियल स्पेस में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग के चलते Omega Seiki Mobility ने भारत में एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हील कार्गो व्हीकल लॉन्च किया है, जिसका नाम OSM ViCKTOR है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल की खासियतों में से एक इसकी लॉन्ग रेंज है, क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 250 km है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह देश में सबसे ज्यादा रेंज वाला थ्री-व्हीलर है।

Omega OSM ViCKTOR की भारत में कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस कीमत में सब्सिडी शामिल है। हालांकि, यह कीमत शुरुआती 100 खरीदारों के लिए होगी, जिसके बाद कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो की डिलीवरी इस साल नवंबर से शुरू हो जाएगी। OSM ViCKTOR को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे 9,999 रुपये में बुक करा सकते हैं। बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो OSM ViCKTOR में एक 20 kWh क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक कार्गो सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देता है। जैसा कि हमने बताया, कंपनी दावा कर रही है कि यह वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा फुल चार्ज रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है।

इसके अलावा, OSM ViCKTOR वाहन पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर 12.8 kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 430 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जो इसे 450 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देता है। इसमें टेलीमैटिक्स, जीपीएस असिस्टेंस, 2 ड्राइविंग मोड और अधिक महत्वपूर्ण रूप से 175 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के विक्टर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर वारंटी की बात करें, तो इसपर 3 साल/80,000 km की वारंटी दी जाएगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.