Mercedes-Benz ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक लग्ज़री सेडान EQE से पर्दा उठा दिया है। EQE इलेक्ट्रिक कार को EVA2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। खास बात यह है कि Mercedes-Benz ने EQE को 100 प्रतिशत रिसाइकिल स्टील से बनाया है। मर्सिडीज की यह लेटेस्ट इलेक्ट्रिक सेडान कार (Electric sedan car) Tesla Model 3 और BMW i4 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। इसकी अधिकमत रेंज 660 किलोमीटर है और यह दमदार पावर से लैस आती है। इसकी एक खासियत इसका विशाल और खूबसूरत डैशबोर्ड भी है, जो विशाल डिस्प्ले से भरा है।
Mercedes-Benz ने फिलहाल EQE की कीमत का खुलासा नहीं किया है। प्रोडक्शन शुरू होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार अगले साल के मध्य से सेल के लिए उपलब्ध होगी।
नई
इलेक्ट्रिक कार का डैशबोर्ड पहली झलक में आपको दिवाना बना सकता है। इसमें 1,410mm चौड़ा 'हाइपरस्क्रीन' इंफोटेनमेंट सिस्टम फिट है। डैशबोर्ड की चौड़ाई में फैली इस हाई-डेफिनिशन स्क्रीन को MBUX ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस बनाया गया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूज़र को किसी भी फीचर को एक्सेस करने के लिए मेन्यू के अंदर जाने की जरूरत नहीं होती।
कंपनी इसे "ज़ीरो लेयर" एक्सेस बोलती है, जिससे यूज़र्स को किसी फीचर तक पहुंच हासिल करने के लिए एक के बाद एक विकल्पों के अंदर नहीं जाना होता, इसके बजाय वह फीचर को सीधा एक्सेस कर सकता है। इसके अलावा, को-पेसेंजर के लिए 12.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है।
Mercedes-Benz EQE इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसका पहला ट्रिम EQE 350 होगा, जिसकी मोटर 288hp की अधिकतम पावर और 530Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। हालांकि, दूसरे ट्रिम के पावर और रेंज की सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है।
बैटरी की बात करें, तो EQE में 10-सेल, 90kWh (lithium ion) बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी अधिकतम रेंज 660 किलोमीटर होगी। यह बैटरी पैक 170kW क्षमता के साथ चार्ज होगा।