Starlink भारत में एंट्री करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र राज्य से होगी।
महाराष्ट्र Starlink के साथ LoI साइन करने वाला पहला राज्य बना।
Photo Credit: X/@Dev_Fadnavis
Starlink भारत में एंट्री करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र राज्य से होगी। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार और स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस ने एक एलओआई पर साइन किया जो भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने की दिशा में पहला कदम है। SpaceX की कंपनी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट और भारत सरकार से नियामक और अनुपालन मंजूरी मिलने के बाद यह साझेदारी आधिकारिक तौर पर होगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कंपनी राज्य के सरकारी संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के इलाकों और अन्य जिलों में पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएगी। आइए जानते हैं कि SpaceX और महाराष्ट्र सरकार की इस साझेदारी से क्या बदलाव होगा।
सीएम फडणवीस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ LoI पर साइन करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। इस समझौते के साथ पूरे राज्य में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी। साझेदारी की घोषणा करने और LoI पर साइन करने के लिए Starlink की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने 5 नवंबर को मुंबई में अधिकारियों से मुलाकात की। इस सहयोग को महाराष्ट्र में डिजिटल एक्सेस को मजबूत करने की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
राज्य सरकार ने कहा कि स्टारलिंक की सर्विस सरकारी संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में उपलब्ध होगी। इसके बाद महाराष्ट्र के दूर दराज के इलाके जैसे कि गढ़चिरौली, नंदुरबार, धाराशिव और वाशिम जैसे रिमोट या कम सर्विस वाले एरिया को सबसे पहले फायदा मिलने की उम्मीद है। सैटेलाइट इंटरनेट उन लोकेशन के लिए बेहतर समाधान होगा, जहां भौगोलिक स्थिति और कम जनसंख्या के चलते फाइबर नेटवर्क के जरिए पहुच पाना मुश्किल है।
फडणवीस ने कहा कि यह पहल राज्य के बड़े डिजिटल महाराष्ट्र के लक्ष्य के साथ है, जिसमें डिजिटल सशक्तिकरण और कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है। इस साझेदारी के बाद राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, कोस्टल डेपलपमेंट प्रोग्राम और आपदा प्रतिरोधक सिस्टम पर इंटीग्रेटेड किया जाएगा, जहां पर कनेक्टिविटी की सबसे ज्यादा जरूरत होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी