200 km की रेंज वाला iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

JeetX की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि प्रीमियम मॉडल JeetX180 इलेक्ट्रिक मॉडल 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 अगस्त 2022 20:48 IST
ख़ास बातें
  • JeetX की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • JeetX180 इलेक्ट्रिक मॉडल 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में हुआ है लॉन्च
  • इनकी टॉप स्पीड 70 kmph है

iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है

iVOOMi Energy ने आज भारत में अपना नया JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये के अंदर रखी गई है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 km तक रेंज देने का दावा करता है। कंपनी ने इस मॉडल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें JeetX और JeetX180 शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चार मैट कलर्स में पेश किया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इनकी उपलब्धता की जानकारी भी शेयर की है।

JeetX की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि प्रीमियम मॉडल JeetX180 इलेक्ट्रिक मॉडल 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। जैसा कि हमने बताया, iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर चार मैट कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे शामिल हैं। ई स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। जीतएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आईवूमी डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता है।

JeetX सीरीज को 1 सितंबर से बुक किया जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल उसी उसी तारीख से उपलब्ध होगा, जबकि JeetX180 को सितंबर 2022 के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपने नए वेरिएंट के साथ 10 सितंबर, 2022 तक अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 3,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी दे रही है।

खासियतों की बात करते हैं। जैसे कि प्रेस रिलीज बताती है, JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित है और 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। JeetX ई-स्कूटर इको मोड में 100 किमी की मैक्सिमम रेंज देने का दावा करता है, जबकि राइडर मोड में इसकी रेंज 90 किमी प्रति चार्ज हो जाती है। वहीं, JeetX180 इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 200 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है और स्पोर्ट्स मोड में 180 किमी की रेंज पेश करता है।

iVOOMi Energy ने JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सेसरी के तौर पर डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप की भी घोषणा की है। iVOOMi S1 और अन्य लो-स्पीड वेरिएंट को भी डुअल बैटरी सेटअप के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। ई-स्कूटर स्विचिंग मोड में आसानी के लिए "ईज़ी शिफ्ट" फीचर से लैस आता है। इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ रिवर्स गियर और डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक टचलेस फुटरेस्ट मिलता है जिसे बिना झुके और हाथों का उपयोग किए बाहर निकाला और अंदर धकेला जा सकता है। इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड, Vivo का पहला रैंक बरकरार
  2. Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799
  3. एड्रेस, फाइनेंस से लेकर कास्ट डिटेल्स, कुछ नहीं छोड़ा... 30 हजार IIT स्टूडेंट्स का डेटा लीक!
  4. Realme की GT 8 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  5. Tesla ने दिल्ली में शुरू किया दूसरा शोरूम, चार सुपरचार्जर भी मौजूद
  6. 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
  7. Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा
  8. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  9. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  10. Zelio Knight+ हुआ लॉन्च: 100 Km की रेंज, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल, वो भी बजट में!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.