Instagram कथित तौर पर रील्स के लिए एक नए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर पर काम कर रहा है।
इंस्टाग्राम पर रील्स काफी लोकप्रिय है।
Photo Credit: Unsplash/Solen Feyissa
Instagram कथित तौर पर रील्स के लिए एक नए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपनी स्क्रीन पर अन्य ऐप्स नेविगेट करते हुए एक फ्लोटिंग विंडो में छोटे वीडियो देखने में मदद मिलेगी। Meta ने कंफर्म किया है कि यह टेस्टिंग वर्तमान में चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल डिवाइसेज पर मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस टेस्टिंग को सबसे पहले ऐप रिसर्चर राडू ओन्सेस्कु ने देखा और थ्रेड्स पर इस फीचर के स्क्रीनशॉट शेयर किए। आइए इंस्टाग्राम के आगामी पिक्चर इन पिक्चर फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेस्टिंग फेज के लिए चयनित यूजर्स को अब एक पॉप-अप प्रॉम्प्ट नजर आएगा जो उन्हें ट्राई पिक्चर इन पिक्चर के लिए इन्वाइट करेगा। एक बार यह फीचर ऑन हो जाने के बाद रील्स एक छोटी विंडो में प्ले हो पाएंगी जो इंस्टाग्राम ऐप से बाहर निकलने के बाद भी एक्टिव रहेगी। यूजर्स ऐप सेटिंग मेनू के जरिए इस फीचर को ऑन या ऑफ भी कर सकेंगे।
Instagram ने इस फीचर पेश करने में काफी समय लिया, क्योंकि टिकटॉक और यूट्यूब पहले से ही अपने यूजर्स को समान PiP फीचर की सुविधा प्रदान करते हैं। बैकग्राउंड में रील्स चलाने की कैपेसिटी के साथ इंस्टाग्राम इंगेजमेंट को बढ़ाना चाहता है। यह फीचर प्लेटफॉर्म को लंबे वीडियो देखते हुए यूजर्स को व्यस्त रखने में भी मदद कर सकता है। वर्ना आमतौर पर यूजर्स स्किप कर जाते हैं।
आज के समय में मल्टीटास्किंग आम बात हो जाने और ध्यान अवधि कम होने के साथ PiP फीचर्स क्रिएटर्स को उनके कंटेंट को यूजर्स के टास्क स्विच करने के बावजूद भी विजिबल बनाए रखकर ज्यादा व्यूअर्स तक पहुंचने में मदद कर सकता है। Meta के लिए यह इंस्टाग्राम पर बिताए जाने वाले समय को बढ़ाने और शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो सेगमेंट में बढ़ोतरी का बड़ा कदम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी