भारत में साइबर क्राइम और ऑनलाइन होने वाले वित्तीय फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
Photo Credit: Unsplash/rupixen
भारत में साइबर क्राइम और ऑनलाइन होने वाले वित्तीय फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आपके डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होने के चलते अक्सर फ्रॉड उन पर जबरन एक्सेस पाकर, आपके द्वारा गलती से किसी लिंक पर क्लिक करने पर या फिर आपके द्वारा दिए गए ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट और यूपीआई ट्रांजेक्शन में फ्रॉड करत हैं। सरकार इनकी रोकथाम के लिए लगातार कुछ न कुछ कदम उठा रही है, लेकिन पूरी तरह से इन ऑनलाइन फ्रॉड पर अब तक लगाम नहीं लग पाई है, क्योंकि कई स्कैम भारत से बाहर से भी होते हैं। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत सरकार बैंकिंग और यूपीआई ऐप्स में एक किल स्विच फीचर लाने पर विचार कर रही है जो कि फ्रॉड होने की संभावना पर तुरंत सभी पेमेंट को ब्लॉक करने की अनुमति प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि किल स्विच क्या है जो कि लोगों के साथ फ्रॉड होने पर तुरंत मदद कर सकता है।
इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा डिजिटल अरेस्ट के खतरे की जांच के लिए गठित एक हाई लेवल कमेटी किल स्विच लाने पर विचार कर रही है, जो डिजिटल स्कैम होने की संभावना पर यूजर्स को अपने अकाउंट से सभी वित्तीय ट्रांजेक्शन को तुरंत ब्लॉक करने की अनुमति देगा। ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं और लोगों को रोजाना लाखों से करोड़ों रुपये तक का चूना लग रहा है। ऐसे में सरकार अब लोगों को उसी समय खुद को बचाने में मदद करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है और उसके बाद अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा बैंक ऐप्स और यूपीआई ऐप्स में प्रस्तावित किल स्विच एक इमरजेंसी ऑप्शन के तौर पर काम करेगा। अगर किसी को लगता है कि वह किसी स्कैम में फंस रहा है तो वह इस बटन को प्रेस करके अपने अकाउंट से होने वाले सभी ट्रांजेक्शन को तुरंत रोक सकता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो यह आपके पैसे के लिए एक इमरजेंसी बटन की तरह काम करता है। जब यह एक्टिव हो जाता है तो सभी ट्रांजेक्शन पर रोक लग जाती है, जिससे यूजर्स को आगे क्या करना है यह सोचने और विचार करने का समय मिल जाता है। ऐसे में यूजर्स ज्यादा नुकसान होने से पहले अपने बैंक या साइबर क्राइम हेल्पलाइन से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी