भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले हुए मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था जो कि फैंस के लिए निराशा का कारण बना। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। टीम अच्छी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही थी कि बारिश ने मैच बिगाड़ दिया।
हालांकि आज के मैच को लेकर भी पुख्ता रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मैच मेलबर्न में होगा और टॉस 1.15 PM बजे होने वाला है। दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी। आज के मैच पर भी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं जिससे कि मैच में खलल पैदा होने की संभावना बनी हुई है।
अगर आप घर बैठे इन मैचों को देखना चाहते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी यहां पर दे रहे हैं कि आप इन मैचों को कहां पर, और कैसे एकदम फ्री में देख सकते हैं। साथ ही अगर आप टीवी के अलावा अपने मोबाइल या लैपटॉप पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो उसका प्लेटफॉर्म भी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 दूसरा मैच आज यानी 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच मेलबर्न के स्टेडियम में होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच आज 1.45 PM (भारतीय समयानुसार) पर शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 1.15 PM पर होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं में कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच को अगर आप मोबाइल, स्मार्ट TV या लैपटॉप पर एन्जॉय करना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। अगर पहले से सब्सक्रिप्शन है तो आप फ्री में मैच लाइव देख सकते हैं। अगर आपके पास इस ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी इस मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।