प्रेम त्रिपाठी, आईएमसी 2024 से लौटकर।IMC 2024 : भारत का सबसे बड़ा टेक्नॉलजी मेला, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) इस साल एक नई लकीर खींचने को उत्साहित दिखा। दो दिन तक इवेंट को छानने के बाद यह समझ आया कि टेक के क्षेत्र में बात अब 5G से बहुत दूर निकल गई है और हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में गोता लगाने वाले हैं। डिजिटल इंडिया का जो सपना चंद बरस पहले देखा था, उसमें हम इतना आगे बढ़ गए हैं कि दुनिया हमें 6G लीडर के रूप में देख रही है।
IMC का हर पवेलियन यह दर्शाता और बतलाता है कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट से लेकर प्रोडक्ट इनोवेशन में भारतीय कंपनियां, हमारे स्टार्टअप्स और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स नई इबारत लिख रहे हैं। तो क्यों ना शुरुआत एजुकेशनल इंस्टिट्यूट से की जाए?
ज्ञान इनोवेशन लैब और IIIT कोट्टायम एक ऐसी टेक्नॉलजी को आईएमसी में दिखा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके केरल पुलिस मुश्किल से मुश्किल केस सॉल्व कर रही है। इसे VEMP (वर्चुअल इवेंट मैनेजमैंट प्लेटफॉर्म) कहा जाता है। किसी भी क्राइम सीन पर पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी अपने 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन से घटनास्थल की तस्वीरें लेते हैं, वीडियो बनाते हैं। फिर उन्हें VEMP पर अपलोड कर दिया जाता है।
VEMP पूरे क्राइमसीन को मेटावर्स में वर्चुअली 3D में बदल देता है। इससे पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच करने में आसानी होती है, खासतौर पर जब केस नई टीम को सौंपा जाता है। IIIT से निकले यंगस्टर्स इस तकनीक में अब इंफ्रारेड को जोड़ना चाहते हैं, जिसके बाद मोबाइल से फोटो लेने की जरूरत नहीं होगी। इंफ्रारेड ज्यादा सटीकता से साथ क्राइम सीन को कैप्चर करेगा।
IIIT की तरह ही दिल्ली टेक्नॉलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से पासआउट स्टूडेंट्स ने गर्ग डिफेंस और एयरोस्पेस नाम की कंपनी बनाई है। चंद महीनों पुराने इस स्टार्टअप ने कई तरह के ड्रोन तैयार किए हैं, जिनमें से एक कामिकाज़े ड्रोन का इस्तेमाल डिफेंस के क्षेत्र में होने लगा है। स्टॉल पर मौजूद गर्व और उनके सहयोगी ने बताया कि कामिकाज़े एक स्यूसाइड ड्रोन है और अपने टार्गेट को निपटाकर ही दम लेता है। अपने स्टार्टअप को ग्रोथ देने के लिए ये स्टूडेंट्स फंडिंग की कोशिश कर रहे हैं।
एक और आईआईटी के बूथ पर हम पहुंचे। आईआईटी BHU के बूथ पर मिले प्रोफेसर से फॉर्मल बातचीत हुई। भारत के इस प्रतिष्ठित संस्थान ने 6G पर कई रिसर्च पेपर तैयार किए हैं। यहां हुई बातचीत का लब्बोलुआब यह था कि 6G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च करने में भारत सबसे अव्वल हो सकता है। हमने जब सवाल 6G इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग पर किया, तो प्रोफेसर साहब ने माना कि मैन्युफैक्चरिंग में चीन को चुनौती देना अभी मुश्किल है।
Jio, Airtel, Vi ‘एक तरफ', BSNL ने पकड़ी है अलग राह!
IMC 2024 में हर साल की तरह इस बार भी जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया के बूथ आसपास हैं। जियो के कुछ इनोवेशन जैसे- वर्चुअल वर्ल्ड में गेमिंग हम पहले देख चुके हैं। मुझे क्लाउड पीसी का कॉन्सेप्ट पसंद आया। जियो का कहना है कि जब ‘जियो क्लाउड पीसी' लॉन्च हो जाएगा, लोग अपने स्मार्टटीवी को PC में बदल पाएंगे। उन्हें सिर्फ जियो का इंटरनेट कनेक्शन और क्लाउड पीसी का सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा। फिर कीबोर्ड और माउस के साथ अटैच करके टीवी को ऑलराउंडर पीसी की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लाल रंग से सराबोर Airtel ने भी आईएमसी में कई तकनीकों का प्रदर्शन किया है, लेकिन नजर ठहरती है सैटेलाइट इंटरनेट कम्युनिकेशन पर। जिस तरह एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक दुनिया में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं पहुंचा रही है, उसी तरह एयरटेल भी वनवेब (Oneweb) के साथ मिलकर यह काम कर रही है। आम लोगों के लिए भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन डिफेंस के क्षेत्र में इसका शुरुआती इस्तेमाल होने लगा है।
मुझे यकीन से परे लगा वोडा-आइडिया का बूथ। 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च करने में बहुत पीछे रह गई वीआई के बूथ पर जियो-एयरटेल से ज्यादा भीड़ थी। हालांकि इसकी वजह तकनीक नहीं, बल्कि वहां यूट्यूबर का पहुंचना और भीड़ का उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए उत्साहित होना।
जियो, एयरटेल, वीआई के स्टॉल से थोड़ी दूर पर BSNL का बूथ भी इस साल दम भर रहा है। एक टाइम था जब BSNL को लोग ‘भगवान से भी नहीं लगेगा' कहते थे। वही BSNL IMC 2024 में अपना 5G रेडी सिम सिर्फ 250 रुपये में बेच रही है। कंपनी लोगों को भरोसा दिला रही है कि जल्द उसका 4G और 5G नेटवर्क लॉन्च होने वाला है।
IMC 2024 में एरिक्सन, क्वॉलकॉम, नोकिया, STL, टीसीएस, इंटेल, एएमडी जैसे बड़े प्लेयर भी पहुंचे हैं। मीडियाटेक भी वहां है। एरिक्सन के बूथ पर रोबोट डॉग, क्वॉलकॉम के बूथ पर नया रेडमी A4 5G स्मार्टफोन जैसे ‘फैंसी' शोकेस हैं। AMD, इंटेल अपने प्रोसेसर्स की एआई काबिलियत को दिखा रहे हैं। नोकिया का बूथ तकनीकी रूप से ज्यादा समृद्ध है। और भी कई कंपनियां देखीं, जो B2B (बिजनेस टु बिजनेस) मॉडल के साथ इवेंट में आई हैं।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस आज 17 और कल 18 अक्टूबर को भी आयोजित होगा, तकनीक और इनोवेशन में दिलचस्पी रखते हैं, तो नई दिल्ली के भारत मंडपम हो आइए।