भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी है। यह एक नए तरह का पासपोर्ट है जो देखने में पारंपरिक पासपोर्ट जैसा ही दिखता है। लेकिन इसमें एक खास चिप लगी हुई है जो पासपोर्ट को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सेफ बनाती है। चिप में पासपोर्ट होल्डर की फोटो, उसके फिंगरप्रिंट, उसके सिग्नेचर और अन्य पर्सनल डिटेल्स डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद रहती हैं और सुरक्षित रहती हैं। आइए जानते हैं इस नए पासपोर्ट की और क्या हैं खासियतें, और इसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।
ई-पासपोर्ट में क्या है खास
जैसा कि नाम से भी पता चलता है, यह एक इलेक्ट्रॉनिक तरह का
पासपोर्ट है जिसमें खास सिक्योरिटी चिप लगाई गई है। यह चिप पासपोर्ट धारक की फोटो, फिंगरप्रिंट, और अन्य डिटेल्स डिजिटली सेव रखती है। इससे धारक की पहचान चोरी नहीं की जा सकती है, कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनवाया जा सकता है, और न ही किसी के साथ धोखाधड़ी की जा सकती है। इसमें धारक बायोमीट्रिक जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप में दर्ज रहती है।
ई-पासपोर्ट से यात्रियों को क्या होगा फायदा
ई-पासपोर्ट की मदद से इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर इमीग्रेशन प्रक्रिया पहले से तेज और आसान हो जाएगी। इसमें चिप लगी है उसे मशीनें कुछ सेकेंड्स में पढ़ लेंगी और जानकारी तुरंत सामने होगी। इससे यात्रियों को लंबी कतारों में नहीं रहना पड़ेगा। इस नए पासपोर्ट में यात्री का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इससे नकली पासपोर्ट बनवाने जैसी धोखाधड़ी की समस्या खत्म होगी। गोवा, जम्मू, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर जैसे शहरों में ट्रायल के बाद अब यह सुविधा देशभर में लागू होने जा रही है।
ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करना बिल्कुल वैसा ही जैसा आप सामान्य पासपोर्ट के लिए करते हैं। हम यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड के माध्यम से बता रहे हैं कि कैसे करें इस नए पासपोर्ट के लिए आवेदन
- सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी यहां भर दें।
- यहां पर आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिल जाएंगे।
- लॉगिन करने के बाद Fresh Passport या Re-issue Passport में से किसी को चुनें।
- चुनाव के बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म को डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें।
- इसमें अपना पहचान पत्र, जन्मतिथि प्रमाण, एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें और फॉर्म को स्कैन करके सबमिट कर दें।
- पासपोर्ट फीस आप ऑनलाइन जमा करें और अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक कर लें।
- उसके बाद जो भी दिन दिया जाए, उस निर्धारित दिन में पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर सभी दस्तावेजों का वैरिफिकेशन करवाएं।
- वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका ई-पासपोर्ट आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।