रोबोट इंसान की जगह काम करेंगे और इंसानों का काम आसानी से कर पाएंगे इस विषय पर हमेशा चर्चा होती रहती है।
Photo Credit: Youtube/WhistlinDiesel
रोबोट इंसान की जगह काम करेंगे और इंसानों का काम आसानी से कर पाएंगे इस विषय पर हमेशा चर्चा होती रहती है। वहीं कई लोगों का मत है कि रोबोट इंसानों के लिए खतरनाक हो सकते हैं तो कई का कहना है कि ये इंसानों के लिए मददगार साबित होंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोबोट को किचन में हिंसक रूप से काम करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, रोबोट ठीक से बर्तनों को संभाल नहीं पा रहा है और खाना फर्श पर जमीन पर गिरने के बाद ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। इस वीडियो को WhistlinDiesel यूट्यूब चैनल पर कोडी डेटविलर द्वारा अपलोड किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूट्यूबर ने 30 सितंबर को अपने चैनल पर What Happens if you Abuse a Robot शीर्षक से अपना 17 मिनट का वीडियो शेयर किया। यह लेख लिखे जाने तक इस वीडियो को 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो को कोडी डेटविलर ने अपलोड किया है। दरअसल उन्होंने ह्यूमनॉइड रोबोट की ड्यूराबिलिटी को टेस्ट किया, उससे इंटेंस टास्क करवाए और आखिर में रोबोट को नष्ट कर दिया। यह ह्यूमनॉइड रोबोट Unitree G1 था, जिसका नाम Ben है, जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर है। इस वीडियो में Ben को इंसानों से नफरत करने और उन्हें दुश्मन मानने के लिए प्रोग्राम किया गया था। वीडियो में रोबोट ने जो कुछ किया उससे पता चलता है कि अगर यह रोबोट गलत हाथों में पड़ जाए तो क्या-क्या कर सकता है।
यूट्यूबर कोडी डेटविलर ने ह्यूमनॉइड रोबाट की बेइज्जती करने और इंसानों को दुश्मन समझने के लिए प्रोग्राम करने के बाद उससे कई टास्क करवाए। एक टास्क में रोबोट को एक माचेटा दिया गया और डेटविलर की टीम के जरिए घेरने के बाद उस पर अटैक करने को कहा गया। फिर रोबोट ने निर्देशों को पूरी तरह से फॉलो किया। एक अन्य एक्टिविटी में ह्यूमनॉइड रोबोट को खाना बनाना सिखाया गया। हालांकि, मुश्किल से एक-दो मिनट के लिए यह किया गया। इस दौरान वह हिंसक मूड में था, और खाना बनाते हुए सारा खाना जमीन पर गिर गया। रोबोट का किचन में हिंसक होने वाला वीडियो का पार्ट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पहली बार रोबोट के हिंसक होने की घटना सामने नहीं आई है। इसी साल चीन की फैक्ट्री वायरल वीडियो में एक यूनिट्री एच1 ह्यूमनॉइड रोबोट ने अचानक अपने ऑपरेटर पर ही अटैक कर दिया था। टेस्टिंग के दौरान आई किसी खराबी के चलते वह तेजी से लात और घूंसे बरसाने लगा था। अब इसी यूनिट्री रोबोटिक्स का रोबोट किचने में गिरते हुए नजर आया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स रोबोट के खतरे और सेफ्टी को लेकर सवाल किए हैं। लोगों के मन में रोबोटिक्स की सिक्योरिटी और भरोसे को लेकर चिंता पैदा हो गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी