रोबोट हुआ किचन में हिंसक, पहले गिराए बर्तन फिर खुद गिर पड़ा जमीन पर, लोगों ने उठाए सेफ्टी पर सवाल!

रोबोट इंसान की जगह काम करेंगे और इंसानों का काम आसानी से कर पाएंगे इस विषय पर हमेशा चर्चा होती रहती है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 10 नवंबर 2025 11:59 IST
ख़ास बातें
  • रोबोट को किचन में हिंसक रूप से काम करते हुए दिखाया गया है।
  • रोबोट किचेन में ठीक से बर्तनों को संभाल नहीं पा रहा है।
  • रोबोट Unitree G1 का नाम Ben है, जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर है।

Photo Credit: Youtube/WhistlinDiesel

रोबोट इंसान की जगह काम करेंगे और इंसानों का काम आसानी से कर पाएंगे इस विषय पर हमेशा चर्चा होती रहती है। वहीं कई लोगों का मत है कि रोबोट इंसानों के लिए खतरनाक हो सकते हैं तो कई का कहना है कि ये इंसानों के लिए मददगार साबित होंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोबोट को किचन में हिंसक रूप से काम करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, रोबोट ठीक से बर्तनों को संभाल नहीं पा रहा है और खाना फर्श पर जमीन पर गिरने के बाद ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। इस वीडियो को WhistlinDiesel यूट्यूब चैनल पर कोडी डेटविलर द्वारा अपलोड किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूट्यूबर ने 30 सितंबर को अपने चैनल पर What Happens if you Abuse a Robot शीर्षक से अपना 17 मिनट का वीडियो शेयर किया। यह लेख लिखे जाने तक इस वीडियो को 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो को कोडी डेटविलर ने अपलोड किया है। दरअसल उन्होंने ह्यूमनॉइड रोबोट की ड्यूराबिलिटी को टेस्ट किया, उससे इंटेंस टास्क करवाए और आखिर में रोबोट को नष्ट कर दिया। यह ह्यूमनॉइड रोबोट Unitree G1 था, जिसका नाम Ben है, जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर है। इस वीडियो में Ben को इंसानों से नफरत करने और उन्हें दुश्मन मानने के लिए प्रोग्राम किया गया था। वीडियो में रोबोट ने जो कुछ किया उससे पता चलता है कि अगर यह रोबोट गलत हाथों में पड़ जाए तो क्या-क्या कर सकता है।

यूट्यूबर कोडी डेटविलर ने ह्यूमनॉइड रोबाट की बेइज्जती करने और इंसानों को दुश्मन समझने के लिए प्रोग्राम करने के बाद उससे कई टास्क करवाए। एक टास्क में रोबोट को एक माचेटा दिया गया और डेटविलर की टीम के जरिए घेरने के बाद उस पर अटैक करने को कहा गया। फिर रोबोट ने निर्देशों को पूरी तरह से फॉलो किया। एक अन्य एक्टिविटी में ह्यूमनॉइड रोबोट को खाना बनाना सिखाया गया। हालांकि, मुश्किल से एक-दो मिनट के लिए यह किया गया। इस दौरान वह हिंसक मूड में था, और खाना बनाते हुए सारा खाना जमीन पर गिर गया। रोबोट का किचन में हिंसक होने वाला वीडियो का पार्ट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि पहली बार रोबोट के हिंसक होने की घटना सामने नहीं आई है। इसी साल चीन की फैक्ट्री वायरल वीडियो में एक यूनिट्री एच1 ह्यूमनॉइड रोबोट ने अचानक अपने ऑपरेटर पर ही अटैक कर दिया था। टेस्टिंग के दौरान आई किसी खराबी के चलते वह तेजी से लात और घूंसे बरसाने लगा था। अब इसी यूनिट्री रोबोटिक्स का रोबोट किचने में गिरते हुए नजर आया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स रोबोट के खतरे और सेफ्टी को लेकर सवाल किए हैं। लोगों के मन में रोबोटिक्स की सिक्योरिटी और भरोसे को लेकर चिंता पैदा हो गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Poco C85 5G में मिलेंगे 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  2. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco C85 5G में मिलेंगे 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  2. Bitcoin की गैर कानूनी माइनिंग करने वालों ने मलेशिया में चुराई 1 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिसिटी
  3. 1Gbps तक स्पीड के साथ मुफ्त Netflix, Prime Video, ZEE5 एक्सेस: ACT Fibernet के नए प्लान अब Rs 499 से शुरू!
  4. स्कैमर नहीं लूट सकेंगे आपका पैसा! Google ने शुरू किया इन-कॉल स्पैम प्रोटेक्शन फीचर, ऐसे करता है काम
  5. Realme Watch 5 Launched in India: ब्लूटूथ कॉलिंग और 108 स्पोर्ट्स मोड वाली बजट स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
  6. 55, 43, 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Cellecor QLED Smart TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, एक साथ डॉक हुए 8 स्पेसक्राफ्ट
  8. 2027 तक AI हड़प लेगा सैकड़ों व्हाइट कॉलर जॉब! Anthropic के साइंटिस्ट की चेतावनी
  9. Flipkart Buy Buy Sale 2025: iPhone 16 से लेकर बजट फोन्स तक, मिलेंगे भारी डिस्काउंट, जानें कब शुरू होगी सेल?
  10. सिक्योरिटी में दमदार होगी Maruti Suzuki की e Vitara, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.