UAN नम्बर की आवश्यकता उस वक्त होती है जब आप कर्मचारी भविष्य निधि में शामिल होते हैं। इम्पलॉयज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) यूं तो नियोक्ताओं को यह अधिकार देती है कि वे अपने कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर (UAN) बना सकें। मगर यूजर व्यक्तिगत रूप से भी अपना UAN बना सकते हैं। आपका 12 अंकों का यूएएन नम्बर आपके पास होने पर आप अपना EPF अकाउंट चेक कर सकते हैं। इससे आप अपने अकाउंट से संबंधित पासबुक के अलावा अपने ईपीएफ अकाउंट की राशि भी जांच सकते हैं।
How to create a UAN number online
UAN number online बनाने के लिए कुछ स्टेप्स होते हैं। उन्हें शुरू करने से पहले आपके पास आपका आधार नम्बर तैयार होना चाहिए। साथ ही आपका मोबाइल फोन भी आपके पास होना चाहिए ताकि मोबाइल पर आए ओटीपी को आप शीघ्र ही देख सकें।
सबसे पहले आपको
EPFO पोर्टल के Member e-Sewa टैब पर जाना होता है।
यहां पर Important Links में आप Active UAN पर क्लिक करें।
उसके बाद Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नम्बर डालें।
अब अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर और CAPTCHA कोड भर दें।
ये सब जानकारी भरने के बाद Get Authorization Pin के बटन पर क्लिक करें।
अब यहां पर एक नई स्क्रीन खुलती है और आपको वही सारी डीटेल दिखाई जाएंगी जो आपने कुछ देर पहली भरी थीं। यह सुनिश्चित करें कि सारी जानकारी सही हो।
अब Agree चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल नम्बर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उसे दिए गए स्थान पर भर दें।
अब Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक कर दें।
यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको UAN number और पासवर्ड दिया जाता है जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ही भेजा जाएगा। आप EPFO पोर्टल पर लॉगइन करके यह जांच सकते हैं कि जो भी जानकारी आपको भेजी गई है वह सही है या नहीं।