भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त बदलाव देखे हैं। Ola, Ather, Simple, Bajaj, TVS समेत कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो धूम माचा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल कुछ बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां हैं, जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter in India) को लॉन्च करने में अभी थोड़ा और समय लेना चाह रहे हैं। हालांकि Honda ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी अगले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Economics Times को दिए एक
इंटरव्यू में Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) के अध्यक्ष Atsushi Ogata ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के लिए मार्केट की जांच कर रही है और उपभोक्ता "अगले वित्तीय वर्ष के भीतर एक वास्तविक HMSI EV प्रोडक्ट देखने में सक्षम होंगे।" इससे यह साफ समझ आता है कि होंडा को यह अहसास हो गया है कि अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री करने का सही समय आ गया है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पेट्रोल की कीमत बढ़ने के साथ भारत में मौजूदा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler) खिलाड़ियों के स्कूटर की डिमांड बढ़ते जा रही है।
फिलहाल Ogata ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि HMSI किस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन खबरों की मानें, तो Honda पिछले कुछ समय से अपने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर -
BENLY e की टेस्टिंग में लगी है। ऐसा हो सकता है कि BENLY e ही Honda के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में मार्केट में दस्तक दे। हालांकि यह भारत आएगा या नहीं और आएगा तो कंपनी इसके लिए कितना समय लेगी, इसकी जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है।
Honda Motor साल 2024 तक कम से कम 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। कंपनी का फोकस डेली कम्यूट के साथ ही कमर्शल यूज पर है।
जैसा कि हमने बताया, भारत में कई बड़े ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही धूम मचा रहे हैं। हालांकि, Honda के साथ-साथ Hero भी अभी तक अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर नहीं आया है। हीरो ने भी यह पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल लॉन्च करेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि 2022 भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट के लिए रोमांचक साबित होगा। जहां एक ओर TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak, Ola S1, Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल साबित हो रहे हैं। वहीं, अगले साल दो बड़े टू-व्हीलर ब्रांड्स के नए स्कूटर इन सभी ब्रांड्स के लिए टेंशन बढ़ा सकते हैं।