Google Nano Banana Pro से तैयार की गई फोटो सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं।
Google Nano Banana Pro से फेक PAN बन सकता है।
Photo Credit: X/@HarveenChadha
Google Nano Banana Pro से तैयार की गई फोटो सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। यह एआई टूल अपनी असली दिखने वाली और काफी सटीक फोटो के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर अब एक एआई से प्रकट होने वाली नई दिक्कत सामने आ रही है, जिसमें एआई का उपयोग करके आसानी से फेक दस्तावेज तैयार किए जा सकते हैं। हाल ही में एक एक्स यूजर्स ने फेक PAN और Aadhaar कार्ड बनाने के लिए इस AI टूल के गलत इस्तेमाल का खुलासा किया है। आइए एआई से होने वाले इस गलत इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
X पर सोमवार को हरवीन सिंह चड्ढा नाम के एक यूजर्स ने शेयर किया है कि यह AI टूल काफी प्रभावशाली है, लेकिन काफी बेहतर तरीके से फेक पहचान पत्र बना सकता है, जो कि इससे क्षमता से पैदा होने वाला एक गंभीर जोखिम है। Nano Banana अच्छा है, लेकिन यह एक दिक्कत भी पैदा करता है। AI अत्यधिक सटीकता के साथ फेक पहचान पत्र बना सकता है। पोस्ट में चड्ढा ने Nano Banana Pro टूल का उपयोग करके एक फेक व्यक्ति के लिए तैयार किए PAN और Aadhaar कार्ड की फोटो शेयर की हैं। पुराने इमेज वेरिफिकेशन सिस्टम इसमें विफल हो सकते हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि एक काल्पनिक व्यक्ति के PAN और Aadhaar कार्ड के सैंपल शेयर कर रहा हूं।
जब X पर ये पोस्ट वायरल हुई तो लोगों ने इसको लेकर जमकर कमेंट किए। इसमें एक यूजर ने कमेंट किया कि "अरे यार, धन्यवाद, ड्राइविंग लाइसेंस में स्पेलिंग में मिस्टेक हो गई है अब ठीक हो जाएगा।"
एक अन्य यूजर ने मजाक में कमेंट किया कि "आधार कार्ड पर फोटो क्लियर होने से वह तुरंत फेक हो जाता है।" क्योंकि आमतौर पर मौजूदा आधार सिस्टम में लो-रेजॉल्यूशन वाली और थोड़ी ब्लर फोटो होती है।
एक अन्य यूजर ने कमेंट में कहा कि "इस वजह से आधार पर QR को स्कैन करना और उसका वेरिफिकेशन करना जल्द ही एक आम बात बन जाएगी।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी