Google ने साइबर हमलों से निपटने के लिए इजरायली सिक्‍योरिटी स्टार्टअप को खरीदा

पिछले अगस्त में गूगल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से वादा किया था कि कंपनी अगले पांच साल में साइबर सिक्‍योरिटी में 10 बिलियन डॉलर (लगभग 74,520 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 5 जनवरी 2022 14:19 IST
ख़ास बातें
  • बढ़ते साइबर हमलों के बीच कंपनी ने अपनी सुरक्षा का विस्तार किया है
  • सिम्प्लीफाई, अमोस स्टर्न (Amos Stern) के नेतृत्‍व वाला स्‍टार्टअप है
  • डील की फाइनेंशियल डिटेल्‍स का खुलासा नहीं किया गया है

बताया जा रहा है कि Google ने सिम्प्लीफाई के लिए लगभग 500 मिलियन डॉलर (3,730 करोड़ रुपये) नकद भुगतान किया।

साइबर सिक्‍योरिटी के बढ़ते खतरों के बीच गूगल (Google) ने एक साइबर सिक्‍योरिटी स्‍टार्टअप को खरीद लिया है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली Google ने मंगलवार को बताया कि कंपनी की क्लाउड डिवीजन ने इजरायली साइबर सिक्‍योरिटी स्टार्टअप ‘सिम्प्लीफाई' (Siemplify) का अधिग्रहण किया है। बढ़ते साइबर हमलों के बीच कंपनी ने अपनी सुरक्षा का विस्तार किया है। सिम्प्लीफाई, अमोस स्टर्न (Amos Stern) के नेतृत्‍व वाला स्‍टार्टअप है। इस डील की फाइनेंशियल डिटेल्‍स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मामले से जुड़े एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि Google ने सिम्प्लीफाई के लिए लगभग 500 मिलियन डॉलर (3,730 करोड़ रुपये) नकद भुगतान किया।

साइबर अटैक्‍स और डेटा ब्रीच के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति से किए गए वादे के बाद गूगल ने यह डील पूरी की है। पिछले अगस्त में गूगल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से वादा किया था कि कंपनी अगले पांच साल में साइबर सिक्‍योरिटी में 10 बिलियन डॉलर (लगभग 74,520 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। 

इजरायली साइबर सिक्‍योरिटी स्टार्टअप ‘सिम्प्लीफाई' सिक्‍योरिटी के साथ-साथ ऑटोमेशन और रिस्‍पॉन्‍स सॉल्‍यूशन प्रोवाइड करती है। इसने G20 वेंचर्स और 83North समेत अपने निवेशकों से 58 मिलियन डॉलर (लगभग 430 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। सोर्स ने बताया कि Google क्लाउड ने अपने हितों को देखते हुए सिम्लीफाई के साथ  पार्टनरशिप की है। 

साल 2020 में कोविड महामारी शुरू होने के बाद से कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम शुरू किया है। इससे क्लाउड बिजनेस में Google का रेवेन्‍यू लगभग दोगुना होकर 5 बिलियन डॉलर (लगभग 37,260 करोड़ रुपये) हो गया है। इस दौरान साइबर सिक्‍योरिटी खतरों से बचाव की जरूरत बढ़ी है और कॉरपोरेट्स भी साइबर सिक्‍योरिटी प्रोडक्‍ट्स पर जोर दे रहे हैं।

गूगल ने बताया है कि सिम्प्लीफाई के प्लेटफॉर्म को उसके क्लाउड में इंटीग्रेट किया जाएगा। यह उन क्षमताओं के आधार के तौर में काम करेगा, जिनमें कंपनी निवेश करेगी। इजरायली साइबर सिक्‍योरिटी फर्म के साथ गूगल की यह पहली डील है। इस डील से कंपनी को साइबर सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में इजरायल की प्रतिभाओं का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि साइबर सिक्‍योरिटी के मामले में इजरायल की तकनीक दुनिया में सबसे आगे है। तमाम देश चाहते हैं कि साइबर सिक्‍योरिटी के मामले में वह भी इजरायल की तरह ही बनें। इराजयली कंपनियों के साथ डील करने को लेकर हर देश उत्‍सुक रहता है।  
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Google, Siemplify, Cyber security, Startup, isreal startup, deal

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 200 मेगापिक्सल हो सकता है रियर कैमरा 
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
  4. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  6. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  7. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  8. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  9. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  10. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.