क्या रोज रोज के ट्रैफिक जाम से आपकी जिन्दगी भी थम सी गई है? सोचें अगर आपकी टैक्सी ज़मीन से उड़ान भरे और आपके ऑफिस की बिल्डिंग की छत पर लैंड करे? फिर वहीं से रीचार्ज होकर नई राइड के लिए तैयार हो जाए? Britain के Vertical Aerospace के फाउंडर और सीईओ Stephen Fitzpatrick इस सपने को साकार करने के करीब हैं। इसके लिए Vertical Aerospace ने न्यू यॉर्क लिस्टेड एक कंपनी के साथ 394 मिलियन डॉलर (लगभग 2970 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि उनका एयरक्राफ्ट 2020 के दशक के मध्य तक उड़ान भरने के लिए तैयार हो चुका होगा।
इसको हकीकत मानने वाले वे दुनिया के इकलौते शख्स नहीं हैं। दुनिया के कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल इंजीनियरों और एयरलाइन्स का भी मानना है कि Vertical जीरो इमिशन मिनी-एयरक्राफ्ट के अपने प्लान के साथ तैयार है जो लगभग न के बराबर शोर पैदा किए चार पैसेंजरों को 120 मील (193 किमी) तक आसमान में ले जा सकेगा।
अमेरिकन एयरलाइंस, एयरक्राफ्ट लैसर Avolon, इंजीनियर Honeywell और Rolls-Royce, साथ ही साथ Microsoft की M12 यूनिट भी इस मर्जर में इन्वेस्ट कर रही है, जिसके इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
Fitzpatrick, जिन्होंने ब्रिटेन की नंबर 3 एनर्जी रिटेलर OVO Energy को भी स्थापित किया, ने कहा कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट और उसके Canary Wharf फाइनेंशिअल डिस्ट्रिक्ट के बीच की Vertical फ्लाइट्स में 15 मिनट लगेंगे और प्रति पैसेंजर GBP 50 (लगभग 5,130 रुपये) खर्च होंगे।
"हम डील साइन करने जा रहे हैं। एयरलाइन्स की ओर से जरूरत और डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।" फिट्ज़पैट्रिक ने रायटर को बताया। Vertical के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने एयरक्राफ्ट को सर्टीफाई करना है। इसके बारे में फिट्ज़पैट्रिक ने कहा कि यह मर्जर में आने वाले पैसे से फंडेड है यह 2024 के अंत हो जाएगा।
Fitzpatrick को पहली बार 2015 में यह विचार ज़हन में आया था जब वह ब्राजील के साओ पाउलो में 10 लेन के ग्रिडलॉक ट्रैफिक में घंटों बैठे रहे थे। उसके बाद उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के तरीके पर सोचा और उसके लिए जुट गए। ट्रफिक जाम की समस्या दुनिया के लगभग हर किसी हिस्से में देखने को मिल जाती है। खासकर घनी आबादी वाले देशों में यह एक बड़ी समस्या है। Vertical का यह मिशन निश्चित तौर पर भविष्य में ट्रैफिक सिस्टम की क्रांति लाने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।