Flipkart ने खत्म किया Work From Home, अब हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा!

Flipkart ने सबसे पहले वाइस प्रेसिडेंट लेवल के सीनियर एम्प्लॉइज को ऑफिस बुलाना शुरू किया था। लेकिन अब यह अनिवार्यता सभी के लिए लागू कर दी गई है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Flipkart ने पहले वाइस प्रेसिडेंट लेवल एम्प्लॉइज को ऑफिस बुलाना शुरू किया
  • अब यह अनिवार्यता सभी के लिए लागू कर दी गई है
  • कुछ खास रोल्स के लिए अभी भी अपवाद रखे गए हैं
Flipkart ने खत्म किया Work From Home, अब हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा!

Photo Credit: Reuters

2020 में कोरोना महामारी के समय शुरू की गई Flipkart की वर्क फ्रॉम होम (WFH) पॉलिसी अब पूरी तरह खत्म कर दी गई है। Walmart के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी ने कथित तौर पर अब सभी कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम करने का निर्देश दिया है। यह बदलाव धीरे-धीरे लागू किया जाएगा और सभी डिपार्टमेंट्स और लेवल्स पर लागू होगा।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Flipkart ने सबसे पहले वाइस प्रेसिडेंट लेवल के सीनियर एम्प्लॉइज को ऑफिस बुलाना शुरू किया था। लेकिन अब यह अनिवार्यता सभी के लिए लागू कर दी गई है। हालांकि, कुछ खास रोल्स के लिए अभी भी अपवाद रखे गए हैं और कुछ चुनिंदा वर्क फ्रॉम होम डेज की अनुमति भी दी गई है, जिन्हें कर्मचारी अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Flipkart के एक कर्मचारी ने पब्लिकेशन को बताया, “अब हर कर्मचारी, चाहे वो किसी भी टीम या रोल में हो, उसे हफ्ते में पांच दिन ऑफिस से काम करना होगा।” कंपनी इस पॉलिसी को धीरे-धीरे फेज में लागू कर रही है और आने वाले कुछ महीनों में सभी कर्मचारियों को फुल टाइम ऑफिस वर्क में शिफ्ट कर दिया जाएगा।"

Flipkart ने इस बदलाव की पुष्टि भी की और बताया कि कंपनी के फील्ड रोल्स में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कफोर्स पहले से ही अपने लोकेशन से काम कर रहे हैं।

बयान में कहा गया कि "हम पिछले एक साल से हेडक्वार्टर में धीरे-धीरे ऑफिस वापसी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इससे टीमों के बीच बातचीत, तालमेल और सहयोग बेहतर हुआ है। हमारा लक्ष्य नए और मौजूदा कर्मचारियों के बीच कम्युनिटी की भावना को और मजबूत करना है और सभी को एक साझा उद्देश्य की ओर फोकस करना है।"

Flipkart का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर तेजी से बदल रहा है और क्विक कॉमर्स जैसे नए सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Flipkart, Flipkart WFH, Flipkart Policy
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »