सावधान! 31 जनवरी से बंद हो जाएंगे बिना KYC वाले FASTags, ऐसे पूरी करें वेरिफिकेशन

राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की है कि बिना KYC वाले FASTags को 31 जनवरी से निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 16 जनवरी 2024 22:02 IST
ख़ास बातें
  • 31 जनवरी से बिना KYC वाले FASTags को बंद कर दिया जाएगा
  • ये 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल का हिस्सा है
  • FASTag वाहनों के लिए एक प्री-पेड टैग होता है, जो विंडशील्ड पर लगता है
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने घोषणा की है कि वह उन फास्टैग (FASTags) को निष्क्रिय कर देगा जिनके लिए नो योर कस्टमर (KYC) नहीं किया गया है। इसके लिए समय सीमा 31 जनवरी रखी गई है। यह 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग या एक ही वाहन में कई इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टूल्स को जोड़ने के उपयोग को खत्म करना है। FASTag वाहनों के लिए एक प्री-पेड टैग है, जो टोल प्लाजा पर कैश देकर टोल पार करने के झंझट को खत्म करता है। इस टैग को वाहन की विंडशील्ड पर लगाया जाता है, जिसे टोल पर लगे कैमरा सिस्टम द्वारा डिटेक्ट किया जाता है और टोल के पैसे सीधा उस वाहन के फास्टैग से लिंक हुए अकाउंट से कट जाते हैं। 

राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की है कि बिना KYC वाले FASTags को 31 जनवरी से निष्क्रिय कर दिया जाएगा। अपने बयान में प्राधिकरण ने कहा कि इसके लिए समय सीमा 31 जनवरी है और यह 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल का हिस्सा है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि असुविधा से बचने के लिए यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लेटेस्ट FASTag का KYC पूरा हो गया है।

बयान में कहा गया है, " पिछले टैग 31 जनवरी 2024 के बाद निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे और केवल लेटेस्ट FASTag अकाउंट एक्टिव रहेंगे।"

प्राधिकरण ने यह भी कहा कि उसने यह पहल तब की जब उसे पता चला कि एक विशेष वाहन के लिए एक से अधिक फास्टैग जारी किए गए हैं और आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए KYC के बिना FASTags जारी किए जा रहे हैं।

NHAI ने यह भी कहा कि फास्टैग को कभी-कभी जानबूझकर वाहन की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया जाता है, जिसके चलते टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने वाले लोगों को असुविधा होती है।
Advertisement

जैसा कि हमने बताया, FASTag वाहनों के लिए एक प्री-पेड टैग है जो टोल प्लाजा पर इंतजार किए बिना, तुरंत प्लाजा पार करने की सुविधा देता है। ये टैग रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन या आरएफआईडी तकनीक का उपयोग करता है और टोल फीस की स्वचालित कटौती को सक्षम बनाता है।
 

अपने फास्टैग स्टेटस को कैसे जांचे?

आप अपने फास्टैग स्टेटस को जांचने के लिए https://fastag.ihmcl.com पर जा सकते हैं।
Advertisement
यहां लॉग-इन करने के लिए FASTag के लिए रजिस्टर किए मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल्स डालें और OTP के जरिए वैरिफाई करें।
लॉग-इन करने के बाद, डैशबोर्ड पर जाएं, जहां "My Profile" सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको अपने FASTag का KYC स्टेटस दिखाई देगा।
Advertisement
 

अब यदि KYC पेंडिंग है, तो क्या करें?

प्रोफाइल सेक्शन में KYC नाम का एक सब-सेक्शन उपलब्ध है, जो आपको अपने केवाईसी को अपडेट करने का ऑप्शन देगा।
आपको मांगे गए पहचान और पते के प्रमाण डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे और कुछ अन्य जानकारियों को भरना होगा। यहां आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा।
अब सबमिट पर क्लिक करने से पहले, भरी गई जानकारियों की जांच और पुष्टि करनी होगी।
Advertisement
'Proceed' पर क्लिक करने के बाद जरूरी दस्तावेज जमा कर KYC वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  2. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  3. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  2. Sony ने 200 मेगापिक्सल LYTIA 901 सेंसर किया पेश, AI प्रोसेसिंग, 4x इन सेंसर जूम जैसे फीचर्स
  3. 200W तक साउंड और ARC सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए JUST CORSECA के साउंडबार, जानें कीमत
  4. 'श्री हनुमान चालीसा' का नया रिकॉर्ड! YouTube पर 500 करोड़ व्यूज पाने वाला पहला भारतीय वीडियो
  5. X यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर, प्रीमियम की कीमत घटकर हुई 89 रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ
  6. 9000mAh बैटरी के साथ OnePlus Ace 6 सीरीज का नया फोन लीक! धांसू फीचर्स से होगा लैस
  7. Google उड़ाने वाला है सबके होश! अंतरिक्ष के लिए लगभग तैयार है AI प्रोसेसर
  8. Aadhaar के डेटाबेस में दूर होगी गड़बड़ियां, 2 करोड़ से ज्यादा मृत लोगों की ID हुई डिसएबल
  9. Nothing Phone (3a) Lite भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. एलियंस होते हैं? जल्द लगेगा पता! भारत और जापान मिलकर बना रहे 30 मीटर बड़ा टेलीस्कोप
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.