Musk ने पहले भी Wikipedia पर बायस्ड कंटेंट का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि Wikipedia पर यूजर्स अपनी राय डालकर आर्टिकल्स एडिट करते हैं जिससे जानकारी हमेशा न्यूट्रल नहीं रहती।
अपकमिंग Grokipedia Version 1.0 Wikipedia से 10 गुना बेहतर होगा: Elon Musk
Photo Credit: Grokipedia
Elon Musk फिर से चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका नया प्रोजेक्ट Grokipedia। Musk की कंपनी xAI ने 27 अक्टूबर को Grokipedia का शुरुआती वर्जन 0.1 लॉन्च किया, जिसे वो Wikipedia का AI-पावर्ड रिप्लेसमेंट बता रहे हैं। Elon Musk का दावा है कि ये अभी अपने शुरुआती फेज में है, लेकिन फिर भी Wikipedia से बेहतर है। उन्होंने X (पहले Twitter) पर यह दावा भी किया है कि इसका अपकमिंग Version 1.0 Wikipedia से 10 गुना बेहतर होगा।
लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही वेबसाइट कुछ समय के लिए डाउन हो गई, जो शायद भारी ट्रैफिक या टेक्निकल इश्यू की वजह से था। बाद में इसे फिर से रिस्टोर किया गया। Grokipedia के होम पेज पर उपलब्द डेटा के मुताबिक, इस पर खबर लिखते समय तक 885,279 लाख से ज्यादा आर्टिकल्स लाइव थें। ये प्रोजेक्ट Musk की AI कंपनी xAI द्वारा डेवलप किया गया है और इसका कनेक्शन सीधे Grok चैटबॉट से है जो X प्लेटफॉर्म के प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Musk ने पहले भी Wikipedia पर बायस्ड कंटेंट का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि Wikipedia पर यूजर्स अपनी राय डालकर आर्टिकल्स एडिट करते हैं जिससे जानकारी हमेशा न्यूट्रल नहीं रहती। Musk के मुताबिक Grokipedia इस मॉडल को बदल देगा क्योंकि ये AI के जरिए डेटा कलेक्ट और वेरिफाई करेगा, न कि कम्युनिटी एडिटर्स के भरोसे रहेगा। यूजर्स को इसमें डायरेक्ट एडिट की परमिशन नहीं दी गई है, बल्कि वो सिर्फ फीडबैक फॉर्म के जरिए सुझाव भेज सकते हैं।
हालांकि, एलन मस्क के दावे के विपरीत NBC News की रिपोर्ट बताती है कि Grokipedia पर कुछ ऐसे कंटेंट गायब हैं जो Wikipedia पर मौजूद हैं। उदाहरण के लिए, Donald Trump के पेज पर वो रिपोर्ट्स नहीं हैं जिनमें उनके लग्जरी जेट गिफ्ट या क्रिप्टो टोकन प्रमोशन का जिक्र है। इसी तरह Musk के पेज से भी उनके जनवरी में किए गए विवादित हैंड जेस्चर का जिक्र हटाया गया है।
Elon Musk का दावा है कि Grokipedia एक “बायस-फ्री और नो-ब्यूरोक्रेसी” प्लेटफॉर्म बनेगा, लेकिन शुरुआती संकेतों से लगता है कि इसे खुद भी कई न्यूट्रैलिटी टेस्ट्स पास करने होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।