दुनिया के सबसे अमीर इंसान और Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क Elon Musk ने आज सुबह ट्वीट करके फिर से लोगों को हैरान कर दिया। मस्क ने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीदने का ऐलान किया। आपको बता दें कि बीते कुछ माह पहले मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में कुछ वजहों का हवाला देते हुए डील को कैंसल कर दिया। ट्विटर डील के वक्त एलन मस्क रोजाना किसी न किसी बयान के चलते छाए रहते थे।
एलन मस्क ने आज सुबह ट्वीट करके बताया कि लोकप्रिय फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) खरीदना चाहते हैं। मगर जब ट्विटर यूजर्स ने इसको लेकर सवाल पूछे तो वह अपनी बात से मुकरते हुए बोले कि मैं मजाक कर रहा था। मस्क ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, इससे पहले भी वह ट्विटर की डील करके उसे कैंसल कर चुके हैं। मस्क अभी तक ट्विटर की डील कैंसल करने के चलते कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।
मस्क ने आज सुबह एक ट्वीट में लिखा कि, यह काफी साफ है कि मैं आधा रिपब्लिकन पार्टी का सपोर्ट करता हूं और आधा डेमोक्रेटिक पार्टी का सपोर्ट करता हूं। वहीं इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं। आपका स्वागत है।" हालांकि उन्होंने इसक डील को लेकर अन्य कोई भी जानकारी साझा नहीं की। इसके बाद लगातार यूचर्स ने इस पर कमेंट्स किए। आपको बता दें कि फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का मार्केट वैल्यू लगभग 2.08 अरब डॉलर था। मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्वामित्व अमेरिकी ग्लेजर फैमिली के पास है। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 86 करोड़ डॉलर में खरीदा था। यह क्लब ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में मौजूद है, जिसे एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब कहा जाता है। दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में शुमार इस क्लब की ओर से महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेलते हैं।
ट्विटर डील कैंसल करने के चलते मुश्किल का सामने कर रहे एलन मस्क ट्विटर द्वारा जरूरी जानकारी न साझा करने का हवाला देते हुए डील कैंसल कर चुके हैं। वहीं ट्विटर ने इसके लिए मस्क पर केस कर दिया है और कहा कि वह डील छोड़ने के लिए स्पैम अकाउंट का बहाना बना रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।