Elecom ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Sodium-Ion Power Bank, लिथियम से चलेगा 10 गुना ज्यादा, पर्यावरण को नुकसान भी नहीं

Elecom ने दुनिया का पहला कंज्यूमर-ग्रेड सोडियम-आयन पावर बैंक Elecom Sodium-ion Power Bank लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Elecom Na+ Sodium-Ion पावर बैंक की कीमत 9,980 येन (लगभग 5,905 रुपये) है।
  • Elecom Na+ Sodium-Ion पावर बैंक में 9,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Elecom Na+ Sodium-Ion पावर बैंक यूएसबी-सी पीडी सपोर्ट के साथ आता है।
Elecom ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Sodium-Ion Power Bank, लिथियम से चलेगा 10 गुना ज्यादा, पर्यावरण को नुकसान भी नहीं

Elecom Na+ Sodium-Ion Power Bank में 9000mAh की बैटरी है।

Photo Credit: Elecom

Elecom ने दुनिया का पहला कंज्यूमर-ग्रेड सोडियम-आयन पावर बैंक Elecom Sodium-ion Power Bank लॉन्च कर दिया है, जो पोर्टेबल बैटरी के लिए गेम-चेंजर है। 9,000mAh पैक में लिथियम की जगह Na+ सोडियम-आयन मोबाइल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक सस्ता विकल्प है। यहां हम आपको Elecom Sodium-ion Power Bank के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Elecom Na+ Sodium-Ion Power Bank Price


Elecom Na+ Sodium-Ion मोबाइल बैटरी पावर बैंक की कीमत 9,980 येन (लगभग 5,905 रुपये) है। यह ब्लैक (DE-C55L-9000BK) और लाइट ग्रे (DE-C55L-9000LGY) में उपलब्ध है। यह अब Elecom के डायरेक्ट शॉप पर प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसमें प्रति ग्राहक 3 की लिमिट है। यह ग्लोबल स्तर पर कब उपलब्ध होगा या नहीं अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Elecom Na+ Sodium-Ion Power Bank Features


Elecom Na+ Sodium-Ion Power Bank में सोडियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि काफी आसानी से मिलने वाला एलिमेंट है, जबकि सामान्य लिथियम-आयन बैटरी लिथियम और कोबाल्ट जैसे मैटल पर निर्भर करती हैं। इसका मतलब है कम खनन,नैतिक चिंताओं की कमी और आसान डिस्पोजल प्रोसेस पर उपलब्ध होती है। अगर सोडियम-आयन टेक्नोलॉजी लोकप्रिय हो जाती है, तो यह सप्लाई चैन के दबाव को कम कर सकती है और बैटरी प्रोडक्शन को पर्यावरण के लिए बेहतर बना सकती है।

Elecom का नया पावर बैंक अत्यधिक तापमान में काम करता है। लिथियम-आयन सेल ठंड में बंद हो जाते हैं, लेकिन यह -35 डिग्री सेल्सियस या 50 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में काम कर सकता है। यह कठोर जलवायु में बाहर समय बिताने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक मजबूत विकल्प है, चाहे बर्फ में लंबी पैदल यात्रा कर रहे हों या रेगिस्तान में ट्रेकिंग कर रहे हों। सोडियम-आयन टेक्नोलॉजी कई सेफ्टी के लाभ प्रदान करती है। लिथियम-आयन बैटरी ज्यादा गर्म होने की संभावना रहती है और सबसे खराब स्थिति में आग पकड़ लेती हैं। एलीकॉम का दावा है कि इस पावर बैंक को 5,000 चार्ज साइकिल के लिए रेट किया गया है, जो कि एक सामान्य लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में लगभग दस गुना ज्यादा है।

पावर बैंक यूएसबी-सी पीडी सपोर्ट के साथ आता है, जो 45W तक की पावर देता है, जो स्मार्टफोन, टैबलेट और कुछ लैपटॉप को पावर देने के लिए उचित है। इसमें 18W USB-A पोर्ट भी है। इसका वजन 350 ग्राम है जो कि औसतन पावर बैंक से भारी है, क्योंकि सोडियम-आयन बैटरी लिथियम जितनी एनर्जी डेंसिटी वाली नहीं होती हैं। डाइमेंशन की बात करें तो चौड़ाई 87 मिमी, मोटाई 31 मिमी और लंबाई 106 मिमी है। फुल चार्ज होने पर 9,000mAh बैटरी पावरबैंक 1,800mAh के स्मार्टफोन को लगभग 2.9 गुना या 3,000mAh के स्मार्टफोन को लगभग 1.7 गुना चार्ज कर सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Elecom, Elecom 9000mAh Power Bank
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »