भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL IFTV को सस्ते में लेकर आई है।
टीवी भारत में मनोरंजन का अहम तरीका है।
Photo Credit: Unsplash/Glenn Carstens-Peters
अगर आप एंटरटेनमेंट या ओटीटी के लिए कोई प्लान तलाश कर रहे हैं तो भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL IFTV को सस्ते में लेकर आई है। BSNL IFTV ग्राहकों को 1000 से ज्यादा चैनल का एक्सेस प्रदान करता है, जिसमें सभी क्षेत्रीय भाषाओं और प्रीमियम चैनलों का एक्सेस मिलता है। सस्ते में टीवी देखने वाले ग्राहकों के लिए BSNL IFTV बहुत मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको BSNL IFTV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
BSNL IFTV की शुरुआत मात्र 61 रुपये से होती है जो कि एक स्मार्ट स्ट्रीमिंग प्लान है। BSNL ने X आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट में इस सर्विस को शुरू करने की जानकारी प्रदान की है। इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप नंबर 18004444 पर 'Hi' लिख कर भेज सकते हैं।
BSNL IFTV एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए यूजर्स इंटरनेट पर टीवी प्रोग्राम और अन्य वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। यहां तक कि इंटरनेशनल कंटेंट भी आसानी से देखा जा सकता है। BSNL ने भारत फाइबर कनेक्शन यूजर्स के लिए IFTV के तौर पर पैकेज की गई आईपीटीवी सर्विस के कई कंटेंट प्रोवाइडर और डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साझेदारी की है, जिससे बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान किया जा सके और ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से प्लान और सर्विस उपलब्ध कराई जा सके। IFTV सर्विस के साथ ग्राहक अपने टीवी को एक इंटरैक्टिव होम पीसी में बदल सकते हैं। इसमें रीयलटाइम स्ट्रीमिंग, क्वालिटी ओटीटी और लाइव टीवी कंटेंट, वीडियो ऑन डिमांड यूजर्स के पसंदीदा टीवी चैनलों की स्ट्रीमिंग मिलती है।
अगर आप IFTV सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास BSNL का Bharat Fiber FTTH कनेक्शन होना अनिवार्य है। इस कनेक्शन के साथ ही यह सर्विस काम करती है। इसके अलावा ग्राहक के पास ब्रॉडबैंड प्लान एक्टिव होना चाहिए, जिससे स्टेबल इंटरनेट रहे। इसके अलावा IFTV सर्विस के लिए स्मार्ट टीवी, एंड्रॉयड टीवी या फायर स्टिक का होना भी जरूरी है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को अलग सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको स्मार्ट टीवी पर Skypro या PlayboxTV ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना पड़ेगा। उसके बाद FTTH नंबर से लॉगिन करके इस सर्विस का लाभ लिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी