Apple ने दीवाली के मौके पर लेटेस्ट आईफोन और मैकबुक पर ऑफर की पेशकश की है
Apple फेस्टिव सीजन पर ऑफर दे रहा है।
Photo Credit: Apple
भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस मौके पर सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। अब Apple ने दीवाली के मौके पर लेटेस्ट आईफोन और मैकबुक पर ऑफर की पेशकश की है। हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज, MacBooks और Apple Watch को खरीदने पर खास ऑफर से भारी बचत हो सकती है। ऐसे में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को सस्ते में खरीदा जा सकता है, वहीं Mac पर 10 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। आइए Apple दीवाली सेल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone पर ऑफर
एप्पल दिवाली सेल में Apple आईफोन की खरीदारी पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ प्रदान कर रहा है। इसके अलावा American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से भुगतान पर इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, Pro Max को खरीदने पर 5,000 रुपये कैशबैक मिल रहा है। वहीं iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16e की खरीदारी पर 4,000 रुपये कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा Apple ट्रेड-इन के जरिए अपने मौजूदा डिवाइस को एक्सचेंज में देकर नया iPhone लेने पर 64000 रुपये तक बचत हो सकती है। एंटरटेनमेंट लाभ के तौर पर नए iPhone की खरीदारी पर 3 महीने का Apple Music फ्री मिल रहा है। साथ ही 3 महीने का Apple TV+ और Apple Arcade भी फ्री मिल रहा है।
Mac पर ऑफर
12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिल रहा है। वहीं American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड पर इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। MacBook Air 13, 15 पर 10000 रुपये कैशबैक मिल रहा है। वहीं MacBook Pro 14, 16 पर भी 10,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा iMac पर 5000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। जबकि Mac Studio पर 10000 रुपये कैशबैक और Mac mini पर 4000 रुपये कैशबैक मिल सकता है। Apple ट्रेड इन के जरिए पुराना डिवाइस एक्सचेंज में देने पर अतिरिक्त बचत हो सकती है। एंटरटेनमेंट बेनिफिट के तौर पर 3 महीने का Apple TV+ और Apple Arcade फ्री मिल रहा है।
Apple Watch पर ऑफर
Apple Watch की खरीदारी पर American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। Apple Watch Ultra 3 पर 6000 रुपये बचत हो सकती है, Apple Watch Series 11 पर 4000 रुपये कैशबैक मिल सकता है, जबकि Apple Watch SE 3 पर 2000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ एप्पल ट्रेड इन ऑफर में पुराना डिवाइस एक्सचेंज में देने पर बचत हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी