APAAR ID: स्टूडेंट्स के लिए काम की है ये डिजिटल आईडी! जानें रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड करने का तरीका
APAAR ID: स्टूडेंट्स के लिए काम की है ये डिजिटल आईडी! जानें रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड करने का तरीका
APAAR ID डिजीलॉकर (Digilocker) और ABC (Academic Bank of Credits) पोर्टल के जरिए मिलेगी।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 4 मार्च 2025 21:33 IST
Photo Credit: Ministry of Education
ख़ास बातें
APAAR ID एक यूनिक अकादमिक पहचान संख्या है
इसे हर स्टूडेंट के लिए जनरेट किया जाएगा
इसका मकसद सभी शैक्षणिक डेटा को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना है
विज्ञापन
भारत सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) लॉन्च की है। इसे ‘एकेडमिक आधार कार्ड' भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सेव रहेंगे। यह आईडी डिजीलॉकर (Digilocker) और ABC (Academic Bank of Credits) पोर्टल के जरिए मिलेगी। इसके जरिए मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिग्री की डिजिटल कॉपी हमेशा उपलब्ध रहेगी, जिससे डॉक्यूमेंट खोने की परेशानी खत्म हो जाएगी।
APAAR ID क्या है?
APAAR ID एक यूनिक अकादमिक पहचान संख्या है, जिसे हर स्टूडेंट के लिए जनरेट किया जाएगा। इसका मकसद सभी शैक्षणिक डेटा को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना है, जिससे छात्रों को बार-बार फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत न पड़े। यह आईडी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी सभी स्तरों के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगी।
APAAR ID के फायदे
डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज: मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिग्री हमेशा ऑनलाइन उपलब्ध।
एडमिशन में आसानी: बार-बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
स्कॉलरशिप और जॉब में मदद: रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन में डॉक्यूमेंट अपलोड करना आसान होगा।
क्रेडिट ट्रांसफर सुविधा: नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) के तहत अलग-अलग कोर्स के क्रेडिट्स को ट्रांसफर किया जा सकेगा।
बता दें कि APAAR ID कार्ड को बनाना या इसके लिए रजिस्टर करना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, इसके लिए रजिस्टर करना भविष्य के लिए डॉक्यूमेंट्स आदि को सुरक्षित रखने और आसान एक्सेस के लिए एक अच्छा कदम होगा।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी