इस सेल में Eureka Forbes के LVAC Voice Nuo को 39,990 रुपये के प्राइस के बजाय 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है
इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की Great Indian Festival Sale चल रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के भी बेनेफिट हैं।
एमेजॉन की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Dreame का L10s Ultra रोबोट वैक्यूम क्लीनर 1,12,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 39,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वैक्यूम क्लीनर में सेल्फी क्लीनिंग बेस स्टेशन और 5,300 Pa की सक्शन पावर है। इसके अलावा Eureka Forbes के LVAC Voice Nuo को 39,990 रुपये के प्राइस के बजाय 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
इस सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के बेनेफिट भी हैं।
एमेजॉन की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर बेस्ट डील्सः
Model | List Price | Sale Price | Buying Link |
---|---|---|---|
Dreame L10s Ultra Robot Vacuum Cleaner | Rs. 1,12,999 | Rs. 39,998 | Buy Now |
Agaro Alpha Robot | Rs. 44,990 | Rs. 17,999 | Buy Now |
Eureka Forbes LVAC Voice Nuo | Rs. 39,990 | Rs. 14,999 | Buy Now |
iRobot Roomba i7 (i7156) | Rs. 71,900 | Rs. 19,900 | Buy Now |
Ecovacs Deebot Mini Omni 2 | Rs. 1,39,999 | Rs. 39,999 | Buy Now |
Dreame L10 Prime | Rs. 69,998 | Rs. 29,999 | Buy Now |
Narwal Freo X10 Pro | Rs. 1,39,999 | Rs. 54,990 | Buy Now |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।