अमेज़न इंडिया पर एक बार फिर अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की वापसी हो रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ई-कॉमर्स दिग्गज कई बड़े ब्रांड पर ऑफर देगी। ‘Amazon Great Indian Sale’ में कई मशहूर ब्रांड पर छूट मिलेगी। इसके अलावा ऑन-टाइम डिलीवरी और ईज़ी रिटर्न्स जैसे ऑफर भी हैं, जिससे ग्राहक आसानी से अमेज़नडॉटइन पर मौज़ूद प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकें।
अमेज़न ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के आयोजन की जानकारी दी। इस सेल की शुरुआत 9 अगस्त को रात 12 बजे से होगी और सेल 12 अगस्त रात 11.59 बजे तक चलेगी। कुल चार दिन तक चलने वाली इस सेल में कंपनी ने पहले कभी नहीं दी गईं ब्लॉकबस्टर डील मिलने का वादा किया है। इस सेल में स्मार्टफोन, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेज़, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस जैसी कई कैटेगरी पर ऑफर दिए जाएंगे।
अमेज़न के मुताबिक, अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में ऐप्पल, वनप्लस, सैमसंग माइक्रोमैक्स, एचपी, मैकेफी जैसे कई बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट पर डील मिलेंगी। इसके अलावा, अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए प्राइम-ओनली एक्सक्लूसिव डील होंगी। इसके अलावा अमेज़न प्राइम मेंबर टॉप डील के लिए भी 30 मिनट पहले एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कैशबैक ऑफर भी दे रही है। अमेज़न पे बैलेंस के लिए 4 अगस्त से टॉपअप कराने पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक (300 रुपये तक) मिलेगा।
अमेज़न इंडिया कपड़ों, स्टोरेज और होम प्रोडक्ट पर 'अमेज़न पे बैलेंस ओनली डील्स' भी दे रही है जिसके तहत 10-15 प्रतिशत तक इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल करने पर ग्राहक तेज और आसान चेकआउट, फटाफट रिफंड का फ़ायदा ले सकते हैं। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर अमेज़न ऐप पर 15 प्रतिशत जबकि वेबसाइट पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा “Guess Who” पज़ल खेलने पर प्रोडक्ट के स्नीक पीक की जानकारी सेल शुरू होने से पहले मिलने का मौका रहेगा। दोनों दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एक नया पज़ल मिलेगा। ऐप से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को goomo.com से बाली की पेड ट्रिप जैसे ट्रैवल ऑफर जीतने का अवसर भी मिलेगा।
इसके अलावा गिफ्ट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। बुकमायशो, क्लियरट्रिप, पैंटालून्स जैसे गिफ्ट कार्ड पर 20 प्रतिशत तक की छूट होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।