बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक HCL के फाउंडर Shiv Nadar ने 1,161 करोड़ रुपये के वार्षिक डोनेशन के साथ देश के सबसे उदार व्यक्तियों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। नाडर की ओर से प्रति दिन का डोनेशन लगभग तीन करोड़ रुपये का है। देश में 15 ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक डोनेशन दिया है।
इस वर्ष की EdelGive Hurun India Philanthropy लिस्ट में दूसरे स्थान पर
IT कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। उन्होंने 484 करोड़ रुपये का वार्षिक डोनेशन दिया। पिछले दो वर्षों से Premji इस लिस्ट में पहले स्थान पर थे लेकिन इस बार उन्हें नाडर ने पीछे छोड़ दिया है। देश के सबसे रईस व्यक्ति Gautam Adani इस लिस्ट में 190 करोड़ रुपये के डोनेशन के साथ सातवें रैंक पर हैं। लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन A M Naik ने 142 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया। उन्हें देश का सबसे उदार
प्रोफेशनल मैनेजर बताया गया है।
Hurun India के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर, Anas Rahman Junaid ने बताया, "पिछले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक डोनेशन देने वालों की संख्या दो से बढ़कर 15 हो गई है और 50 करोड़ रुपये से अधिक डोनेशन देने वाले पांच से 20 हुए हैं। देश में वेल्थ क्रिएशन की क्षमता और बिलिनेयर्स के परोपकार को बरकरार रखने की संभावा को देखते हुए यह संख्या अगले पांच वर्षों में दोगुनी हो सकती है।" एजुकेशन और कोरोना से राहत से जुड़े कार्यों के लिए डोनेशन देने वालों की संख्या अधिक रही।
इस लिस्ट में शामिल लोगों में मुंबई से सबसे अधिक 33 प्रतिशत हैं। इसके बाद दिल्ली से 16 प्रतिशत और बेंगलुरु से लगभग 13 प्रतिशत हैं। फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री से जुड़े परोपकारियों की संख्या सबसे अधिक 20 प्रतिशत की है। इसके बाद केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से 11 प्रतिशत हैं। यह लिस्ट देश के सबसे सफल आंत्रप्रेन्योर्स के सर्वे पर बेस्ड है। इसकी पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स और चैरिटेबल फाउंडेशंस से लिए गए डेटा से की गई है। इस वर्ष लिस्ट में 19 नए लोग शामिल हुए हैं, जिन्होंने लगभग 832 करोड़ रुपये का कुल डोनेशन दिया है। लिस्ट में छह महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें रोहिणी नीलेकणि ने 120 करोड़ रुपये का डोनेशन देकर पहला स्थान हासिल किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Information technology,
HCL,
Donation,
Shiv Nadar,
Market,
Azim Premj,
Pharmaceutical,
Industry,
Generous,
Billionaire,
Enterpreneurs