जनवरी 2026 से आधार PVC कार्ड की फीस बढ़ा दी गई है। UIDAI ने नया चार्ज लागू कर दिया है।
आधार PVC कार्ड अब नए चार्ज के साथ जनवरी 2026 से उपलब्ध
Photo Credit: Paytm
अगर आप प्लास्टिक वाला आधार कार्ड बनवाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। जनवरी 2026 से आधार PVC कार्ड की फीस बढ़ा दी गई है, यानी अब इसे मंगवाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। UIDAI ने यह बदलाव नए साल की शुरुआत के साथ लागू किया है। पिछले कुछ समय में आधार PVC कार्ड की मांग लगातार बढ़ी है, क्योंकि यह कागज वाले आधार की तुलना में ज्यादा टिकाऊ माना जाता है और वॉलेट में ATM कार्ड की तरह आसानी से रखा जा सकता है। इसी बढ़ती लोकप्रियता के बीच फीस में यह बदलाव किया गया है।
UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक, आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस अब 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। यह राशि टैक्स समेत है और myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर करने पर लागू होगी। नया चार्ज 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुका है। प्राधिकरण का कहना है कि कार्ड के मटेरियल, प्रिंटिंग, सिक्योरिटी फीचर्स और डाक के जरिए सुरक्षित डिलीवरी की लागत में इजाफा हुआ है, इसी वजह से फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Aadhaar PVC कार्ड असल में आपके आधार की ही एक मजबूत और सुविधाजनक फॉर्म है। इसका साइज डेबिट या क्रेडिट कार्ड जैसा होता है, जिससे इसे रोजमर्रा में साथ रखना आसान हो जाता है। हालांकि इसका फॉर्म अलग है, लेकिन इसकी वैधता पूरी तरह वही रहती है, जो आधार लेटर या e-Aadhaar की होती है। पहचान के तौर पर यह हर जगह मान्य है और इसे कोई नया आधार नहीं माना जाता।
सुरक्षा के लिहाज से भी आधार PVC कार्ड में कई खास फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें होलोग्राम, उभरा हुआ आधार लोगो और बेहतर क्वालिटी की फोटो शामिल होती है, जिससे इसकी नकल करना मुश्किल हो जाता है। यह पानी से खराब नहीं होता और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है।
आधार PVC कार्ड मंगवाने के लिए आपको किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट नंबर के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। OTP वेरिफिकेशन और पेमेंट पूरा होने के बाद कार्ड पोस्ट के जरिए आपके पते पर भेज दिया जाता है। अगर आप रोज आधार कार्ड साथ रखते हैं, तो बढ़ी हुई फीस के बावजूद PVC कार्ड को एक प्रैक्टिकल ऑप्शन माना जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें