सेकेंड हैंड या पुराना मोबाइल खरीद रहे हैं तो इसमें आपको नए फोन खरीदने की तुलना में ज्यादा सावधान और सतर्क रहना चाहिए।
Photo Credit: Unsplash/Vitaly Gariev
अगर आप अपने लिए कोई सेकेंड हैंड या पुराना मोबाइल खरीद रहे हैं तो इसमें आपको नए फोन खरीदने की तुलना में ज्यादा सावधान और सतर्क रहना चाहिए। नए मोबाइल आमतौर पर वारंटी के साथ आते हैं और खरीदने वक्त या खरीदने के बाद ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। मगर सेकेंड हैंड फोन खरीदने पर आपको IMEI नंबर को चेक करना चाहिए। फोन की फिजिकल कंडीशन जैसे कि डिस्प्ले, बटन और पोर्ट आदि को देखना चाहिए। यह चेक करना चाहिए कि फोन का कैमरा ठीक से काम कर रहा है। आइए इन सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
IMEI नंबर: पुराना फोन खरीदते वक्त IMEI नंबर के जरिए आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि फोन चोरी या ब्लैकलिस्ट तो नहीं है, इसे आप IMEI नंबर के जरिए ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते हैं।
फोन का बिल: सेकेंड हैंड फोन लेते वक्त आपको दूसरे नंबर पर फोन की खरीद का प्रमाण या फोन का बिल मांगना चाहिए और यह चेक करना चाहिए कि फोन कितना पुराना है और अभी भी वारंटी में है या नहीं।
एक्टिवेशन लॉक: पुराना फोन खरीदते वक्त चेक करना चाहिए फोन फैक्टरी रीसेट है और किसी पिछले यूजर के अकाउंट से लॉक तो नहीं है। यह आमतौर पर Apple डिवाइस में दिक्कत आती है।
नेटवर्क कंपेटेबिलिटी: फोन खरीदते हुए यह भी चेक करना चाहिए कि मोबाइल सभी नेटवर्क के साथ कंपेटिबल है और किसी अन्य नेटवर्क से लॉक तो नहीं है। आप सिम डालकर यह चेक कर सकते हैं।
फोन की फिजिकल कंडीशन: खरीदते हुए फोन का पूरी तरह से जांच करें कि बॉडी और स्क्रीन पर खरोंच तो नहीं है। बॉडी पर डेंट या दरार को चेक करें। इसके साथ ही पोर्ट के आसपास पानी से नुकसान तो नहीं हुआ है, जिसके निशानों की भी चेक करना चाहिए।
सभी बटन और पोर्ट करें चेक: पुराना फोन खरीदते हुए पावर, वॉल्यूम और सभी बटन को ठीक से चेक करना चाहिए। चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक को चेक करना चाहिए कि वो ठीक से काम कर रहे हैं।
डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी: स्क्रीन पर डेड पिक्सल को चेक करना चाहिए, कैमरा लेंस साफ होना चाहिए। इसके लिए आप फोटो वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। बैटरी स्टेटस को चेक करना चाहिए और बैटरी हेल्थ को सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं। फोन को थोड़ा देर उपयोग करना चाहिए, जिससे पता चलेगा कि बैटरी कितनी तेजी से खत्म होती है।
अन्य जरूरी चीजें: पुराना फोन खरीदते हुए सभी हार्डवेयर फीचर्स को चेक करना चाहिए। जैसे कि स्पीकर और माइक्रोफोन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्ट हो रहे हैं। फोन में सिम डालकर सेल्युलर डाटा आदि कनेक्टिविटी को भी चेक करना चाहिए।
विक्रेता का चयन: पुराना फोन खरीदते हुए फ्रॉड होने की संभावना रहती है। ऐसे में फ्रॉड से बचाव के लिए प्रतिष्ठित विक्रेता का चयन करना चाहिए। उसके रिव्यू को चेक करना चाहिए या किसी व्यक्ति से सीधे खरीदारी कर रहे हैं तो उसकी विश्वसनीयता को भी देखना चाहिए। कभी किसी अंजान व्यक्ति से पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए।
कहां करें खरीदारी: अगर किसी व्यक्ति से सीधे खरीदारी कर रहे हैं तो हमेशा अच्छी रोशनी वाली और सार्वजनिक जगह पर मिलना चाहिए। यह भी पूछ सकते हैं कि खरीदारी के बाद अगर कोई दिक्कत आती है तो वापसी नीति क्या है। फोन के साथ आने वाली एक्सेसरीज जैसे कि चार्जर, केबल और बॉक्स आदि के बारे में पूछना चाहिए और उसके बाद ही भुगतान करना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी