Instagram भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद से सबसे ज्यादा लोकप्रिय शॉप्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया है।
इंस्टाग्राम लोकप्रिय शॉट वीडियो प्लेटफॉर्म है।
Photo Credit: Unsplash/Solen Feyissa
Instagram भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद से सबसे ज्यादा लोकप्रिय शॉप्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया है। अगर आप क्रिएटर हैं या फिर आपका अकाउंट पब्लिक है तो आपको रोजाना कई डीएम आते रहते होंगे। अब ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि किसी यूजर का मैसेज पढ़ लिया जाए, लेकिन उसे पता न चले तो ऐसा भी हो सकता है? जी हां Instagram पर अगर किसी व्यक्ति का मैसेज पढ़ना चाहते हैं और चाहते हैं कि उस यूजर को उसके बारे में कोई जानकारी न मिले तो अब ऐसा मुमकिन है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप Instagram पर किसी दूसरे यूजर्स के मैसेज को चुपचाप पढ़ पाएं और उसे पता भी नहीं चलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर किसी ने आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा है और आप उस मैसेज को बिना Seen किए पढ़ना चाहते हैं, जिससे सामने वाले यूजर को पता न चले तो उसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जाकर Instagram की ऐप को ओपन करना है। उसके बाद आपको इनबॉक्स में जाकर उस व्यक्ति की चैट पर जाना है।
अब आपको वापिस मुख्य सेक्शन पर आना है और सर्च बार में जाकर उस व्यक्ति की प्रोफाइल को सर्च करना है, जिसका मैसेज आप पढ़ना चाहते हैं।
प्रोफाइल सर्च करने के बाद आपको दाईं ओर सबसे ऊपर नजर आ रहे थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करना है।
थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल को Restrict करना है।
अब आपको वापस फिर से इनबॉक्स में आना है और रिफ्रेश करना है, जिसके बाद उस व्यक्ति की चैट प्राइमरी सेक्शन से हटकर रिक्वेस्ट सेक्शन में चले जाएगी।
अब आप रिक्वेस्ट सेक्शन को खोलकर चैट को दोबारा पढ़ सकते हैं, जिससे आप मैसेज पढ़ लेंगे, लेकिन उस व्यक्ति को सीन नहीं दिखेगा। यानी कि सामने वाले यूजर को उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा। जब आपका मन करे तब आप उस यूजर को Unrestrict करके उसके मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी