WhatsApp ने कुछ समय पहले प्लेटफॉर्म पर एक फीचर जोड़ा था, जिसमें मैसेज भेजने वाला यूजर अपने भेजे मैसेज को दोनों पक्षों के लिए डिलीट कर सकता है। सरल भाषा में समझें, तो यदि आप किसी को व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज भेजते हैं और भेजने के बाद उसे डिलीट करने की सोचते हैं, तो अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। यदि आप उस मैसेज को पर प्रेस एंड होल्ड करते हैं, तो आप उस मैसेज को या तो केवल अपने लिए डिलीट कर सकते हैं या अपने व सामने वाले दोनों के लिए डिलीट कर सकते हैं। दूसरे ऑप्शन को 'Delete for everyone' नाम दिया गया है, जिससे वह मैसेज रिसीवर के चैट से भी हट जाता है। अब बात आती है कि क्या आप सेंडर द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को बाद में पढ़ सकते हैं, तो इसका जवाब है, हां आप WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
यदि आपके WhatsApp पर कोई मैसेज आता है और आपके पढ़ने से पहले ही या बाद में वह मैसेज डिलीट कर दिया जाता है, तो आपको निराश होने की आवश्यक्ता नहीं है, क्योंकि आप उस डिलीटेड मैसेज को वापस पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Android फोन पर एक खास सेटिंग को ऑन करना होगा। हम आपको इस सेटिंग को चंद स्टेप्स में आसानी से ऑन करने का तरीका बता रहे हैं। ध्यान रहें कि यह सेटिंग्स केवल एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है।
अगर आपके पास कोई भी Android फोन है, तो आपके लिए WhatsApp पर सेंडर द्वारा डिलीट किए मैसेज को पढ़ना आसान हो जाएगा। आपको केवल 'Notification History' नाम की एक सेटिंग को ऑन करना होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि यह सेटिंग व्हाट्सऐप के लिए केवल तब काम करेगी, जब आपके WhatsApp की सेटिंग Notification सेटिंग ऑन होगी।
How to read deleted WhatsApp messages?
डिलीट हुए व्हाट्सऐप मैसेज को कैसे पढ़ें?
- सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।
- अब 'Apps & Notifications' ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां 'Notifications' ऑप्शन पर टैप करें।
- अब 'Notification History' ऑप्शन के अंदर जाएं और इस सेटिंग को ऑन करें।
नोटिफिकेशन हिस्ट्री फीचर आपके फोन में WhatsApp के साथ-साथ सभी नोटिफिकेशन्स को रिकॉर्ड करता है। ऐसे में यदि कोई आपको मैसेज भेजता है और आपके फोन में वह मैसेज नोटिफिकेशन में आता है, तो वह मैसेज रिकॉर्ड हो जाएगा। इसके बाद यदि सेंडर उस मैसेज को डिलीट भी करता है, तो भी आप उस मैसेज को नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन के अंदर पढ़ सकते हैं।
यहां आपको ध्यान रखना होगा कि नोटिफिकेशन केवल टेस्ट डिटेल्स को रिकॉर्ड करता है। यदि आपको कोई फोटो, वीडियो या फाइल भेजी गई है और बाद में डिलीट की गई है, तो आप उसे Notification History में नहीं देख सकेंगे। इसके अलावा, यदि आपका चैट बॉक्स ओपन है और आपको मिला मैसेज नोटिफिकेशन में रिकॉर्ड नहीं होता है, तो आप उस मैसेज को हिस्ट्री में नहीं देख सकेंगे।
आखिर में, यह भी ध्यान रखें कि Notifications History केवल 24 घंटे में आए नोटिफिकेशन्स को रिकॉर्ड करता है, तो इस समय सीमा से पहले डिलीट हुए मैसेज को आप यहां नहीं देख सकेंगे।