Xiaomi भारत में 17 फरवरी को इस नए प्रोडक्ट को कर सकती है लॉन्च

Xiaomi ने Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर की चीन में CNY 199 (लगभग 2,000 रुपये) में लॉन्च किया था। यह स्पीकर धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IPX55 रेटिंग के साथ आती है और एक चार्ज में लगभग 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है।

विज्ञापन
अली पार्डीवाला, अपडेटेड: 13 फरवरी 2020 18:04 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi के ट्वीट में ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च होने का इशारा मिला है
  • कंपनी ने 2017 में भारत में Mi ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2 के लॉन्च किया था
  • इसके बाद से अभी तक नया पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च नहीं हुआ है

Xiaomi भारत में अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है


Xiaomi केवल स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कई अन्य ऑडियो और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट भी बनाती है। हालांकि कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट चीन में ही लॉन्च किए जाते हैं। शुरुआत में शाओमी ने भारत में केवल स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, लेकिन बढ़ती उपभोग्ता मार्केट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पिछले कुछ समय से भारत में अपने ऑडियो और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। अब भारत में कंपनी स्मार्टफोन समेत टीवी, फिटनेस ट्रैकर, स्मार्ट होम अप्लायंसेस, ऑडियो डिवाइस कैटेगरी के प्रोडक्ट भी पेश करती रहती है। अब कंपनी भारत में 17 फरवरी को अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है और कंपनी के द्वारा साझा किए ट्वीट से पता चला है कि यह स्मार्टफोन नहीं है।
  
कंपनी ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कंपनी द्वारा 17 फरवरी को भारत में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किए जाने की पुष्टी की गई है। इस ट्वीट में म्युज़िक से संबंधित एक वाक्य लिखा हुआ है, जिससे यह साफ पता चलता है कि कंपनी अपना कोई ऑडियो डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीडियो के आखिर में लिखे शब्दों के पीछे एक गोलाकार परछाई को देखा जाए तो ऐसा हो सकता है कि यह प्रोडक्ट एक पोर्टेबल स्पीकर हो। यदि ऐसा होता है तो संभवत यह शाओमी का मी आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर हो सकता है, जिसे पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर की चीन में कीमत CNY 199 (लगभग 2,000 रुपये) है और यदि यह भारत में लॉन्च होगा तो संभवत इसी कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है। यह स्पीकर धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IPX55 रेटिंग के साथ आती है और एक चार्ज में लगभग 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसमें 2,600 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल है। याद दिला दें कि इस सेमगमेंट में शाओमी ने आखिरी लॉन्च 2017 में Mi ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2 के रूप में किया था, जो भारत में अभी भी 1,799 रुपये में बेचा जा रहा है।

Xiaomi के पास भारत में उपलब्ध अन्य ऑडियो उत्पादों की भी रेंज उपलब्ध है, जिनमें 4,999 रुपये कीमत का Mi साउंडबार और 1,599 रुपये कीमत का मी नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफ़ोन शामिल हैं। भारत में कई शाओमी फैन्स कंपनी से Mi AirDots Pro 2 ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन लॉन्च करने की गुहार भी लगा रहे हैं। यदि मी एयरडॉट्स प्रो 2 ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन भारत में लॉन्च होते हैं, तो यह हाल ही में लॉन्च हुए Realme Buds Air से सीधी टक्कर लेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  2. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  2. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  3. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
  4. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  5. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  6. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  7. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
  8. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  9. BSNL जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, 4G टावर्स होंगे अपग्रेड
  10. Lava Bold N1 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, 5,000mAh की होगी बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.