Xiaomi ने भारत में आज Xiaomi Smart TV X Series को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्ट टीवी बेहतरीन कनेक्टिविटी और परेशानी मुक्त अनुभव देने का दावा करते हैं। ये टीवी तीन स्क्रीन साइज में आते हैं और इनमें विविड पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस, Dolby ऑडियो के साथ 30W स्पीकर्स, DTS-HD और DTS:वर्चुअल X टेक्नोलॉजी प्रदान करते हैं। शाओमी इंडिया के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर सुदीप साहू ने कहा कि 4K TV की नवीनतम सीरीज ग्राहकों को एडवांस टेक्नोलॉजी देती है। आइए इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Xiaomi Smart TV X Series की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi Smart TV X Series के 43 इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। Xiaomi Smart TV X50 मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये टीवी
Mi.com, Mi Homes,
Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर 14 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Xiaomi Smart TV X Series के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Xiaomi Smart TV X सीरीज एंड्रॉयड टीवी 10 पर बेस्ड PatchWall 4 पर काम करने के साथ 4K अल्ट्रा HD (3840x2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन प्रदान करती हैं। डिस्प्ले में, MEMC Engine, डॉल्बी विजन, एचएलजी के साथ-साथ HDR10 का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 94 प्रतिशत तक DCI-P3 कलर गेमुट रेंज के साथ Xiaomi की इन हाउस विविड पिक्चर इंजन (VPE) इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Mali G52 MC1 GPU के साथ क्वाड कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज के लिए इसमें 2GB RAM और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें दो स्पीकर दिए गए हैं जो कि 30W आउटपुट प्रदान करते हैं। ये स्पीकर्स Dolby Audio, DTS-HD और DTS वर्चुअल: X ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi Smart TV X सीरीज में ड्यूल बेंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, दो HDMI 2.1, दो USB पोर्ट, AVI इनपुट, 3.5mm ऑडियो जेक और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट इन क्रॉमकास्ट, क्विक म्यूट, क्विक सेटिंग्स और क्विक वेक के साथ रिमोट है। इसके अलावा 15 भाषाओं में कंटेंट, यूनिवर्सल सर्च, किड्स मोड और यूट्यूब इंटीग्रेशन दिया गया है।