Xiaomi ने MIJIA Electronic Blood Pressure Monitor चीन में पेश कर दिया है। इस गैजेट को MIJIA Electronic Sphygmomanometer भी कहा जाता है। यह सिर्फ एक क्लैंप और एक स्टिक के साथ ब्लड प्रेशर को माप सकता है। यहां हम आपको Xiaomi MIJIA के हेल्थ डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi MIJIA Electronic Sphygmomanometer की कीमत
Gizmochina के मुताबिक, कीमत की बात की जाए तो Xiaomi MIJIA Electronic Sphygmomanometer की कीमत 249 yuan (लगभग 2,977 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो फिलहाल यह गैजेट चीन में उपलब्ध है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि यह जल्द अन्य मार्केट में भी आएगा।
Xiaomi MIJIA Electronic ब्लड प्रेशर मॉनिटर के फीचर्स
Xiaomi MIJIA Electronic
ब्लड प्रेशर मॉनिटर में 3.7 इंच की सॉफ्ट लाइट स्क्रीन दी गई है, जिससे इसे अंधेरे में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिवाइस को एक हाथ से ऑपरेट किया जा सकता है। गैजेट में इनबिल्ट Xiaoai क्लासमेट वॉयस पैक का इस्तेमाल करके रिजल्ट पढ़ने के लिए एक वॉयस मोड दिया गया है। यह एक सेल्फ-डेवलप्ड यूनिक एल्गोरिदम पर चलता है और बॉडी की मल्टीडाइमेंशनल जानकारी प्रदान कर सकता है। यह हार्टबीट वेव के आधार पर प्रोसेसिंग के लिए अलग-अलग एल्गोरिदम मॉडल इस्तेमाल करता है।
जब बॉडी मूव करती है और कफ काफी ढीला होता है तो
Xiaomi MIJIA इलेक्ट्रॉनिक स्फिग्मोमेनोमीटर ऑटोमैटिकली यूजर्स को प्रॉम्ट देता है। डिवाइस में एक इनबिल्ट हाई-परफॉर्मेंस लिथियम बैटरी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर तीन महीने तक (औसतन प्रतिदिन दो बार इस्तेमाल) चल सकती है। इस डिवाइस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। MIJIA इलेक्ट्रॉनिक स्फिग्मोमैनोमीटर का डाटा डायरेक्ट MIJIA ऐप पर अपलोड हो सकता है। इसमें 99 मैजरमेंट (माप) रखने की क्षमता है। MIJIA ऐप के साथ गैजेट के इंटरफेसिंग का मतलब है कि आप दूर से ही अपने माता-पिता के रेगुलर ब्लड प्रेशर को ट्रैक कर सकते हैं।