Mi Smart Speaker भारत में 29 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

माना जा रहा है कि लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट Xiaomi का स्मार्ट स्पीकर हो सकता है। यह स्पीकर भारत में कंपनी के बढ़ते ऑडियो एक्सेसरीज़ पोर्टफोलियो का एक एडिशन साबित होंगे, जिसमें फिलहाल, TWS, वायरलेस हेडफोन और ब्लूटूथ स्पीकर आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 23 सितंबर 2020 10:15 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi के बढ़ते ऑडियो पोर्टफोलियो का एक एडिशन साबित होंगे स्मार्ट स्पीकर
  • स्पीकर गूगल असिस्टेंट या फिर अमेज़न अलेक्सा सपोर्ट के साथ आ सकते हैं
  • एक दिन पहले कंपनी ने लॉन्च किया है Mi Smart LED Bulb

‘Smarter Living' वर्चुअल इवेंट 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा शुरू

Xiaomi 29 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘Smarter Living' इवेंट के दौरान अपना पहला स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसका इशारा कंपनी के एग्जिक्यूटिव द्वारा दिया गया है। Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट के जरिए लॉन्च की जानकारी देते हुए mi.com पर निर्मित माइक्रोसाइट का लिंक साझा किया है। बता दें, यह स्पीकर भारत में कंपनी के बढ़ते ऑडियो एक्सेसरीज़ पोर्टफोलियो का एक एडिशन साबित होंगे, जिसमें फिलहाल, TWS, वायरलेस हेडफोन और ब्लूटूथ स्पीकर आदि शामिल हैं। इसके अलावा भी जैन ने एक अलग ट्वीट के जरिए अन्य प्रोडक्ट लॉन्च की भी जानकारी दी।
 

मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर के साथ-साथ माइक्रोसाइट का लिंक भी साझा दिया है, जिसमें कंपनी के आगामी ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च को टीज़ किया गया। माना जा रहा है कि यह कंपनी का स्मार्ट स्पीकर हो सकता है। यह प्रोडक्ट 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे ‘Smarter Living' वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, जैने ने इस प्रोडक्ट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके स्मार्ट स्पीकर होने की संभावना है। वहीं, यह माना भी सुरक्षित होगा कि कंपनी का यह स्पीकर गूगल असिस्टेंट या फिर अमेज़न अलेक्सा सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा, कंपनी ने नए स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच लॉन्च की भी जानकारी पहले ही टीज़ कर दी है।

आपको बता दें, कल Xiaomi ने Mi Smart LED Bulb और Mi Power Bank 3i लॉन्च किए थे। मी स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) की रेटिंग पावर 9 वॉट है और यह 950 लुमेन ब्राइटनेस प्रदान करता है। शाओमी का कहना है कि यह बल्ब लगभग 25,000 घंटे चल सकता है और दावा है कि यह बल्ब 1.6 करोड़ कलर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस स्मार्ट बल्ब पर आप गूगल व एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मी स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) की कीमत 799 रुपये है और यह आपको व्हाइड बॉडी में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे आप Mi ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

वहीं, दूसरी ओर शाओमी ने Mi Power Bank 3i को दो बैटरी क्षमता के साथ भारत में लॉन्च किया है, एक 10,000 एमएएच बैटरी क्षमता तो दूसरा 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता से लैस है। दोनों ही पावर बैंक वेरिएंट्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के द्वारा डुअल इनपुट फीचर के साथ आते हैं। यह पावर बैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें एडवांस 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi Mi Smart Speaker
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Oppo K13 Turbo, K13 Turbo Pro भारत में लॉन्च, जानें खासियतें
  2. एड्रेस, फाइनेंस से लेकर कास्ट डिटेल्स, कुछ नहीं छोड़ा... 30 हजार IIT स्टूडेंट्स का डेटा लीक!
  3. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  4. Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में आज हो रही लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस तक
  5. Lava Blaze AMOLED 2 5G भारत में 5000mAh बैटरी, Dimensity 7060 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799
  2. एड्रेस, फाइनेंस से लेकर कास्ट डिटेल्स, कुछ नहीं छोड़ा... 30 हजार IIT स्टूडेंट्स का डेटा लीक!
  3. Realme की GT 8 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  4. Tesla ने दिल्ली में शुरू किया दूसरा शोरूम, चार सुपरचार्जर भी मौजूद
  5. 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
  6. Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा
  7. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  8. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  9. Zelio Knight+ हुआ लॉन्च: 100 Km की रेंज, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल, वो भी बजट में!
  10. Lava Blaze AMOLED 2 5G भारत में 5000mAh बैटरी, Dimensity 7060 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.