Xiaomi ने मी आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है। सिलेंडर की बनावट वाला यह ब्लूटूथ स्पीकर आईपी55 वाटर और डेस्ट रेसिस्टेंस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसके बारे में 8 घंटे के प्लेबैक देने का दावा है। यह 52 एमएम ड्राइवर्स से लैस है। इसे बनाने में फैब्रिक और सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है। यानी यह बहुत ज़्यादा वज़नदार भी नहीं है और मजबूत होने का एहसास भी देता है।
Mi Outdoor Bluetooth Speaker की कीमत 199 चीनी युआन (करीब 2,000 रुपये) है। यह ब्लैक रंग में आएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि मी आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में लाया जाएगा या नहीं।
Mi Outdoor Bluetooth Speaker सिलेंडर डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 2,600 एमएएच की बैटरी है। बैटरी के बारे में 8 घंटे लगातार म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा है। इसमें 52 एमएम ड्राइवर्स हैं। इसमें नॉयज कैंसिलेशन के लिए एचडी माइक्रोफोन पिकअप्स हैं। यह वन बटन हैंड्स फ्री कॉलिंग फीचर के साथ आता है। यह आईपी55 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। स्पीकर से चारो ओर से आवाज आती है। इसमें फ्लैक्सिबल हैंडल भी दिया गया है।
इससे पहले Xiaomi ने मी एयरडॉट्स प्रो 2 ब्लूटूथ ईयरबड्स को लॉन्च किया था। यह डुअल माइक्रोफोन्स के साथ आता है। इस प्रोडक्ट में वॉयस कंट्रोल और नॉयज़ कैंसिलेशन फीचर्स हैं। यह टच कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसे चार्ज करने में 1 घंटे का वक्त लगता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।