Xiaomi ने अपनी Xiaomi 2026 TV A और A Pro सीरीज को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे जल्द ही लॉन्च होने की पुष्टि हुई है। स्टैंडर्ड A 2026 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज में उपलब्ध है, जबकि A Pro 2026 में 75 इंच मॉडल भी है। दोनों सीरीज किफायती 4K TV सेगमेंट में हैं। आइए Xiaomi 2026 TV A और A Pro सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi TV A Series 2026 Price
Xiaomi TV A Series 2026 की कीमत कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन 2025 सीरीज की कीमत से अनुमान लगाया जा सकता है। 43 इंच A 2025 €319 (लगभग 29,529 रुपये) में लॉन्च हुआ, जबकि A Pro 2025 का 43 इंच मॉडल €339 (लगभग 31,380 रुपये) में पेश हुआ था। दोनों सीरीज लाइनअप पहले यूरोप और एशिया में लॉन्च होंगे, इसके बाद अन्य रीजन में उपलब्ध होगी।
Xiaomi TV A Series 2026 Features, Specifications
शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट के
अनुसार, Xiaomi TV A 2026 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K डिस्प्ले है। इसमें मोशन स्मूथिंग के लिए MEMC और HDR10 और HLG के लिए सपोर्ट है। नए एडिशन में फिल्ममेकर मोड और गेम बूस्ट फीचर शामिल (43 इंच मॉडल पर उपलब्ध नहीं) हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। वहीं लिस्टिंग के
अनुसार, Xiaomi TV A Pro 2026 में 94% DCI-P3 कलर कवरेज के साथ QLED डिस्प्ले है। वीडियो और गेमिंग दोनों में बेहतर कलर परफॉरमेंस के लिए HDR10+ सपोर्ट है। दोनों मॉडल Google TV पर काम करते हैं। स्क्रीन शेयरिंग के लिए Apple AirPlay का सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में HDMI eARC/ALLM, यूएसबी 2.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई शामिल हैं। A Pro में ऑप्टिकल ऑडियो पोर्ट भी शामिल है।
गेमिंग फीचर्स की बात करें तो गेम बूस्ट 50 इंच और उससे बड़े टीवी पर सिम्युलेटेड 120Hz तक मोशन क्लैरिटी बढ़ाने के लिए MEMC का इस्तेमाल करता है, हालांकि बेसिक रिफ्रेश रेट 60Hz ही रहती है।
Xiaomi ने इनपुट लैग नंबर नहीं दिए हैं, लेकिन कंसोल गेमिंग के लिए लो लेटेंसी की जानकारी दी है। ऑडियो सिस्टम की बात की जाए तो इनमें डॉल्बी ऑडियो, DTS-X और DTS वर्चुअल:X के साथ ड्यूल 10W स्पीकर हैं। डॉल्बी एटमॉस के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, क्रोमकास्ट, मीराकास्ट और गूगल एसिस्टेंट के जरिए वॉयस कंट्रोल शामिल हैं।