देश में बीते कुछ सालों से कारों में नई टेक्नोलॉजी वाला म्यूजिक सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम कहा जाता है। जी हां
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के मामले में काफी तरक्की कर रही है। आज के समय में बजट कारों में भी काफी शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं उसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलने वाला एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर शामिल है।
अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि आखिर ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर क्या चीज है। किस प्रकार यह फीचर किसी कार में काम करता है। अगर आपको अब तक इसकी जानकारी नहीं थी तो आज आपको इसका भी ज्ञान मिल जाएगा। Google के ऑटोमोबाइल इंफोटेनमेंट सिस्टम को Android Auto के तौर पर जाना जाता है जबकि Apple द्वारा तैयार किए गए सिस्टम को Apple CarPlay कहा जाता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम आमतौर पर कार खरीदने के लिए बहुत अहम तो नहीं है, लेकिन आज के समय में काफी चलन में है तो यह जरूरी हो जाता है।
सबसे पहले तो आपको एंड्रॉयड ऑटो के लिए एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करनी होगी और IOS वालों को एप्पल कारप्ले ऐप डाउनलोड करनी होगी। फिर केबल या ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन से कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को कनेक्ट कर सकते हैं। कार में इसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए, नोटिफिकेशन चेक करने समेत अन्य कारों के लिए किया जाता है। एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग है। जब कार से कनेक्ट होने पर इन दोनों का इंटरफेस अलग-अलग नजर आता है।
एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के लाभ
एक बार जब आप इसे कार से कनेक्ट करते हैं तो स्क्रीन मिररिंग जैसा ही आपकी फोन की ऐप आपकी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में नजर आने लगती है। वहीं जिन कारों में अलग से नेविगेशन नहीं होता है तो उन कारों में इसके जरिए यूजर्स नेविगेशन सेट कर सकते हैं। वहीं एंटरटेनमेंट के लिए मोबाइल की म्यूजिक ऐप भी नजर आने लगती है। उसके जरिए आप अपनी पसंद के म्यूजिक को प्ले कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से आप फोन की सभी ऐप को स्क्रीन पर नहीं देख सकते हैं। मगर आप इससे कई नोटिफिकेशन चेक सकते हैं और डायल पैड के जरिए कॉल भी कर सकते हैं।
आज के समय में वैसे तो कारों के टॉप मॉडल और प्रीमियम कारों में यह मिलता है। मगर आपकी कार के मॉडल में यह नहीं है तो आप इसे बाहर से अतिरिक्त पैसे खर्च करके भी लगवा सकते हैं। आज टेक्नोलॉजी में तेजी से विस्तार हो रहा है तो ऐसे में कारों में यह होना काफी फायदा का सौदा है। इसके लगने के बाद फोन का इस्तेमाल कार ड्राइविंग के दौरान कम हो जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।