TCL ने नया टीवी Thunderbird Sparrow 5 SE लॉन्च किया है। टीवी को कंपनी ने अफॉर्डेबल प्राइस में उतारा है। इसमें 43 इंच का डिस्प्ले साइज है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें HDR10 का सपोर्ट भी दिया गया है। यह रैपिड बूट फीचर के साथ आता है जिससे कि टीवी सिर्फ 2 सेकेंड में चालू हो जाता है। साथ ही इसमें सेट टॉप बॉक्स के साथ भी बूट फीचर दिया गया है। यानी दोनों डिवाइसेज साथ में बूट हो सकते हैं। टीवी में 1GB रैम दी गई है और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
TCL Thunderbird Sparrow 5 SE TV price
TCL Thunderbird Sparrow 5 SE TV को कंपनी ने चीन में लॉन्च (
via) किया है। इसकी कीमत 889 युआन (लगभग 10,000 रुपये) है। टीवी को
JD.com से खरीदा जा सकता है।
TCL Thunderbird Sparrow 5 SE TV Specifications
TCL Thunderbird Sparrow 5 SE TV में 43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। टीवी में VA पैनल दिया गया है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें HDR10 का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे कंट्रास्ट बेहतर दिखता है। यह रैपिड बूट फीचर के साथ आता है जिससे कि टीवी सिर्फ 2 सेकेंड में चालू हो जाता है। साथ ही इसमें सेट टॉप बॉक्स के साथ भी बूट फीचर दिया गया है। यानी दोनों डिवाइसेज साथ में बूट हो सकते हैं।
टीवी में A53 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ में 1GB रैम दी गई है और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। टीवी में रिमोट कंट्रोल सपोर्ट है जिसमें तीन कस्टमाइजेबल बटन भी मिलते हैं। इसमें पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए डेडीकेटेड बटन भी दिए गए हैं। इसमें फुल रेंज हाई पावर स्पीकर कंपनी ने देने की बात कही है जिससे कि यह क्लियर साउंड क्वालिटी डिलीवर कर सकता है। यह Android 13 पर रन करता है।
टीवी में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। यह आंखों पर बुरा असर पड़ने से रोकता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट, एक USB-A 2.0 पोर्ट और एक AV इनपुट पोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से यह अलग अलग मीडिया से कनेक्ट हो सकता है और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बेहतर तरीके से सपोर्ट कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें