Tata Sky ने लॉकडाउन के इस माहौल में अपने ग्राहकों को थोड़ी-सी राहत देने की योजना बनाई है। खबर है कि कंपनी अपने ग्राहकों को 7 दिन का बैलेंस लोन ऑफर कर रही है। दरअसल, जिन ग्राहकों का रीचार्ज न करा पाने की वजह से अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया था और उन्हें 7 दिन का क्रेडिट मिलेगा। जैसे कि सभी जानते है Covid-19 बिमरी जो कोरोनावायरस के संक्रमण से फैल रही है, उसकी वजह से भारत सरकार ने पूरे देशभर को लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में कंपनी ने फैसला किया है कि ग्राहकों को थोड़ी राहत दी जाए। यह ऑफर खासतौर पर केवल उन ग्राहकों के लिए है, जिनके अकाउंट रीचार्ज ना कराने की वजह से बंद हो गए हैं। इन ग्राहकों को टाटा स्काई द्वारा 7-दिन का क्रेडिट बैलेंस दिया जा रहा है। आठवें दिन यूज़र के अकाउंट से इस लोन को वापस ले लिया जाएगा।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि Tata Sky का यह नया ऑफर केवल डिएक्टिवेट अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है। इन सब्सक्राइबर्स को टाटा स्काई एक मैसेज भेज रही है, जिसमें लिखा है "आपका टाटा स्काई अकाउंट डिएक्टिवेट है। यदि आप रीचार्ज करने में असमर्थ हैं, तो 7 दिन का बैलेंस पाने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से '080-61999922' इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें। आठवें दिन यह बैलेंस वापस ले लिया जाएगा। अकाउंट अगले 4 घंटे में क्रेडिट कर दिया जाएगा। रिएक्टिवेशन सर्विस के लिए अपना सेट-टॉप बॉक्स चालू रखें।"
मिस्ड कॉल करने के बाद आपके टाटा स्काई अकाउंट में 7 दिन का बैलेंस क्रेडिट कर दिया जाएगा, जो चैनल आपने सब्सक्राइब किए हुए हैं वे चालू हो जाएंगे। हालांकि, आठवें दिन टाटा स्काई इस लोन को यूज़र के अकाउंट से अपने-आप वापस ले लेगा। इस ऑफर को सबसे पहले
DreamDTH द्वारा देखा गया।
देशभर के लॉकडाउन में, टाटा स्काई का यह ऑफर ग्राहकों को कुछ समय की राहत देगा। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में टाटा स्काई ने अपने एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत बढ़ाई थी। एसडी और एचडी दोनों ही टाटा स्काई सेट-टॉप बॉक्स कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर 1,499 रुपये में उपलब्ध है।