Sony Bravia X75 Smart Android TV सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत टीवी के 43 इंच वेरिएंट का है। Sony की नई एलईडी टीवी सीरीज़ में Ultra-HD HDR फीचर किया गया है। यह टीवी Android TV पर काम करते हैं और इसमें आपको दो स्क्रीन साइज़ वेरिएंट मिलेंगे जो हैं 43 इंच और 50 इंच। इस स्मार्ट टीवी में Sony X1 4K HDR प्रोसेसर मौजूद है और इसकी सेल भारत में आज यानी 21 अप्रैल बुधवार से ही शुरू हो रही है। ई-कॉमर्स पोर्टल्स के अलावा, आप इस टीवी को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं, जिसमें सोनी सेंटर्स और प्रमुख मल्टी-ब्रांड रिटेलर्स आदि शामिल हैं।
Sony Bravia X75 TVs price and competition
Sony Bravia X75 TV सीरीज़ की कीमत 66,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि टीवी के 43 इंच वर्ज़न की कीमत है। जबकि टीवी के 50 इंच वेरिएंट को आप 84,900 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फिलहाल इन टीवी को क्रमश: 59,990 रुपये व 72,990 रुपये में ही उपलब्ध करा रही है, जो कि 43 व 50 इंच वेरिएंट की कीमत होगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि 43-इंच और 50-इंच अल्ट्रा-एचडी टीवी के कॉम्पिटिशन में सोनी का यह टीवी काफी महंगा है।
नए एलईडी टेलीविज़न को मार्केट में किफायती व मिड-रेंज टेलीविज़न सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलने वाली है, जिसमें Samsung, LG, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड्स आदि के टीवी शामिल हैं। जिससे सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन मिलने वाला है वह वनप्लस व शाओमी ब्रांड के टीवी है।
Sony Bravia X75 TVs specifications and features
जैसे कि हमने बताया सोनी ब्राविया एक्स75 स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी दो स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध हैं, वो हैं 43 इंच और 50 इंच। दोनों ही वेरिएंट अल्ट्रा-एचडी एचडीआर स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसका रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है और मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट के लिए टीवी में एचडीआर10 और एचएलजी फोर्मेट सपोर्ट दिया गया है, इसके साथ साउंड प्रोसेसिंग के लिए डॉल्बी ऑडियो दिया गया है।
यह टीवी Sony X1 4K HDR प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मौजूद है ताकि आप विभिन्न गेम्स व ऐप्स को टीवी में डाउनलोड कर सकें, जिसमें प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Netflix, Amazon Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar आदि शामिल है। इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट एक्सेस दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद है। टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स शामिल हैं।