अब बड़े पर्दे पर लौटेगा Shaktiman... सोनी पिक्चर्स इंडिया ने की फिल्म की घोषणा!

सोनी पिक्चर्स ने खुलासा किया है कि कंपनी टीवी सीरीज के ओरिजनल प्रोड्यूसर के साथ काम करेगी।

विज्ञापन
डेविड डेलिमा, अपडेटेड: 12 फरवरी 2022 09:21 IST
ख़ास बातें
  • ओरिजनल शक्तिमान टीवी सीरीज 1997 में शुरू की गई थी।
  • Sony Pictures के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है शक्तिमान मूवी का टीजर।
  • टीवी सीरीज को मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया था।

Sony Pictures ने Shaktimaan पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है।

भारत का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शक्तिमान (Shaktimaan) फिर से लौट रहा है। अबकी बार यह देसी सुपरहीरो टीवी पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर दिखाई देगा। Sony Pictures ने Shaktimaan पर फिल्म बनाने की घोषणा भी कर दी है। ओरिजनल शक्तिमान टीवी सीरीज 8 साल तक डीडी नेशनल (DD National) चैनल पर चली थी। उस वक्त शक्तिमान टीवी सीरीज को मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल (Bheeshm International) ने बनाया था। अब सोनी पिक्चर्स इंडिया ने मूवी बनाने के लिए शो के प्रोड्यूसर भीष्म इंटरनेशनल और ब्रुइंग थॉट्स (Brewing Thoughts) के साथ भागीदारी की है। ओरिजनल टीवी सीरीज में शक्तिमान का किरादार एक्टर मुकेश खन्ना ने निभाया था। 

Sony Pictures के यूट्यूब चैनल पर शक्तिमान मूवी का टीजर शेयर किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, (हिंदी में अनुवादित) "स्टूडियो आइकॉनिक सुपरहीरो के जादू को फिर से जीवंत करना चाह रहा है।" सोनी पिक्चर्स ने खुलासा किया है कि कंपनी टीवी सीरीज के ओरिजनल प्रोड्यूसर के साथ काम करेगी। जिन्होंने शक्तिमान और उनके दोहरे व्यक्तित्व, पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री को भी टीवी पर बखूबी दिखाया था। 

स्टूडियो ने एक ट्विट के जरिए कहा, (हिंदी में अनुवादित) "भारत और विश्वभर में हमारे कई सुपरहीरो की अपार सफलता के बाद अब हमारे देसी सुपरहीरो की बारी है।"

शक्तिमान पर बनने वाली इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा और इसमें कौन से एक्टर्स को लिया जाएगा अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ओरिजनल शक्तिमान टीवी सीरीज 1997 में शुरू की गई थी और यह हिंदी भाषा में टीवी पर 8 साल तक चली थी। उस वक्त टीवी सीरीज ने अपने साथ करोड़ों दर्शकों को जोड़ा था और इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। शक्तिमान मूवी की रिलीज डेट (Shaktimaan Movie release date) के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।  

Sony Pictures India में शक्तिमान पहले इंडियन सुपरहीरो के तौर पर एंट्री करने जा रहा है। स्टूडियो का कहना है कि यह पेरेंट कंपनी Sony Pictures Entertainment से इसके बारे में विशेष राय लेगा। इसके अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया की कल्वर सिटी में स्थित इसके हेडक्वार्टर्स से मूवी मेकिंग में इस्तेमाल होने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में भी खास जानकारी लेगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.