Redmi TV 70: Xiaomi धीरे-धीरे भारत में अपने स्मार्ट होम पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। शाओमी ने अब एक टीज़र जारी किया है जिससे इस बात का पता चला है कि कंपनी एक नए प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। Xiaomi नए रेडमी टीवी (70 इंच) को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक शाओमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से संकेत दिया गया है कि कंपनी 17 सितंबर को भारत में Redmi TV के 70 इंच मॉडल उतार सकती है। इसके अलावा कंपनी ने 17 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित इवेंट के दौरान मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। याद करा दें कि Xiaomi भारत में मी एलईडी रेंज के अंतर्गत पहले ही कई स्मार्ट टीवी उतार चुकी है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी एक नए स्मार्ट टीवी को उतारने की तैयारी में है।
Xiaomi इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक टीज़र को साझा किया गया है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक टीवी को दर्शाया गया है। इसके अलावा टीज़र पर 'Smarter Living 2020' लिखा नज़र आ रहा है। शाओमी ने अभी आगामी प्रोडक्ट के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन तस्वीर में पतले बेजल वाले टीवी को देखने से संकेत मिलता है कि
रेडमी टीवी के 70 इंच मॉडल को उतारा जा सकता है।
इसके अलावा एक अन्य
ट्वीट से संकेत मिला है कि कई स्मार्ट डिवाइस को इस महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। याद करा दें कि कंपनी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि Mi TV 4A Pro (49-इंच), Mi TV 4X Pro (55-इंच) और Mi TV 4 Pro (55 इंच) को अक्टूबर से एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने लगेगा।
पिछले महीने रेडमी टीवी के 70 इंच मॉडल को चीनी मार्केट में
लॉन्च किया गया था। इस रेडमी टीवी को प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन के साथ लगभग 38,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस टीवी में एचडीआर सपोर्ट के साथ 70 इंच 4K स्क्रीन है। इसके अलावा क्वाड-कोर 64 बिट एमलॉजिक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।