Philips ने भारत में नया गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किया है। मॉनिटर को खास तौर पर गेमिंग के शौकीन कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें 34 इंच का डिस्प्ले दिया है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें कर्व्ड स्क्रीन है। यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसके अलावा यह 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और एचडीआर 1400 सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। मॉनिटर में गेमिंग के लिए और क्या खास फीचर्स दिए गए हैं, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Philips Evnia 34inch Gaming Monitor की कीमत
फिलिप्स की ओर से यह लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर
लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। इसके अलावा भारत में इसकी सेल कब से शुरू होगी, इसके बारे में भी अभी अधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है।
Philips Evnia 34inch Gaming Monitor के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
Philips Evnia गेमिंग मॉनिटर में 34 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है जिसमें WQHD रिजॉल्यूशन मिलता है। इसमें कंपनी ने 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल है। यह मिनी एलईडी बैकलाइट का इस्तेमाल करता है। डिस्प्ले में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह 97 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। इसमें 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा मॉनिटर DisplayHDR 1400 सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है।
इसके खास गेमिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें लो-इनपुट लैग मिलता है। यह 2.5ms रेस्पोन्स टाइम के साथ है और स्मूद गेमिंग के लिए एडेप्टिव सिंक को सपोर्ट करता है। इसमें पिक्चर-इन-पिक्चर और पिक्चर बाइ पिक्चर मोड भी दिया गया है। साउंड की बात करें तो इसमें 5W के बिल्टइन स्पीकर्स हैं और यह DTS साउंड आउटपुट के साथ है। कंपनी इसके साथ एडजस्टेबल स्टैंड देती है जिसकी हाइट, टिल्ट आदि को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस मॉनिटर में USB 3.2 पोर्ट, USB-B पोर्ट, 4 USB-A पोर्ट्स, ऑडियो आउट और HDCP 1.4 पोर्ट दिया गया है।