Oppo Smart TV K9 सीरीज में 65इंच साइज तक के कई TV लॉन्च, जानें कीमत

65 इंच और 55 इंच के टीवी में 4K रिजोल्यूशन दिया गया है। वहीं 43 इंच के टीवी में फुल एचडी डिस्पले दी गई है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 9 मई 2021 09:44 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Smart TV K9 सीरीज के टीवी में 2 जीबी रैम दी गई है
  • Oppo Smart TV K9 65 इंच मॉडल में eARC सपोर्ट दिया गया है
  • Oppo Smart TV K9 43 इंच में फुलएचडी पैनल दिया गया है

Oppo Smart TV K9 टीवी सीरीज के सभी टीवी में चारों ओर पतले बैजल दिए गए हैं

Oppo Smart TV K9 सीरीज चीन में ल़ॉन्च हो चुकी है। इसमें कंपनी ने तीन साइज- 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच में अपने टीवी लॉन्च किए हैं। सभी टीवी में LCD पैनल दिया गया है। 65 इंच और 55 इंच के टीवी में 4K रिजोल्यूशन दिया गया है। वहीं 43 इंच के टीवी में फुल एचडी डिस्पले दी गई है। सभी टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट है और ब्लू लाइट मोड है। Oppo Smart TV K9 सीरीज को ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी है। तीनों ही मॉडल 2 जीबी रैम और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आते हैं।
 

Oppo Smart TV K9 series price

Oppo Smart TV K9 सीरीज में प्राइस की बात करें तो इसके 65 इंच के टीवी की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,600 रुपये) है, 55 इंच के टीवी की कीमत 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) है और 43 इंच के टीवी की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) है। हालांकि एक सीमित समय के लिए कंपनी तीनों ही टीवी को डिस्काउंट प्राइस क्रमश: CNY 3,299 (लगभग 37,700 रुपये), CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये), और CNY 1,799 (लगभग 20,500 रुपये) की कीमत पर ऑफर कर रही है। 11 मई से इस टीवी सीरीज की सेल चीन में शुरू होगी। अभी तक कंपनी ने इस टीवी सीरीज की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
 

Oppo Smart TV K9 series specifications, features

Oppo Smart TV K9 सीरीज के 65 इंच और 55 इंच के टीवी में 4K (3,840x2,160 पिक्सल) डिस्पले है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत DCI-P3, और 300 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है। जबकि 43 इंच के टीवी में फुल एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्पले है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 230 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। Oppo Smart TV K9 65 इंच वेरिएंट 60Hz MEMC डायनेमिक कम्पेन्सेशन को भी सपोर्ट करता है जबकि दो अन्य मॉडल्स में यह फीचर नहीं दी गई है। सभी टीवी में HDR10, HDR10+, और HLG सपोर्ट भी है।

ऑडियो के मामले में Oppo Smart TV K9 65 इंच और 55 इंच मॉडल में दो 15W के स्पीकर दिए गए हैं जो कुल मिलाकर 30W की आउटपुट देते हैं और Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं। वहीं 43 इंच मॉडल में भी Dolby Audio का सपोर्ट है मगर इसमें 10W को दो स्पीकर दिए गए हैं। कुल मिलाकर दोनों स्पीकर 20W की आउटपुट देते हैं।

भीतरी फीचर्स की बात करें सभी टीवी में क्वाडकोर MediaTek MT9652 SoC चिपसेट और G52 MC1 GPU दिया गया है। सभी टीवी में 2 जीबी रैम दी गई है। 65 इंच 55 इंच के टीवी में 16 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है जबकि 43 इंच के टीवी में 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Oppo Smart TV K9 सीरीज के टीवी ColorOS TV2.0 पर ऑपरेट करते हैं और रिमोट में वॉइस असिस्टेंस का फीचर भी है। बड़े टीवी मॉडल में far-field स्पीड टेक्नोलॉजी भी है। मगर 43 इंच के टीवी में यह फीचर नहीं दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए Oppo Smart TV K9 सीरीज में ड्यूल बैंड वाइ-फाई, Bluetooth v5, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, DTMB पोर्ट, और Ethernet पोर्ट भी है। 65 इंच के मॉडल में HDMI 2.1 पोर्ट्स में एक पोर्ट के अंदर eARC का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं बाकी दो मॉडल्स में HDMI 2.0 पोर्ट्स तो हैं मगर eARC सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.